(मध्य प्रदेश) सतना AKS: विगत कुछ महीने पहले AKS विश्वविद्यालय सतना द्वारा सतना जिले के 22 गांवों में पोषण वाटिका कार्यक्रम के तहत पोषक तत्व से निहित छोटे और मझौले किसानों के फार्म प्रक्षेत्र में फलदार पौधो का पौध रोपण किया गया था।
रोपण के बाद पौधो की देखरेख की जिम्मेदारी भी विश्वविद्यालय एवं किसानों द्वारा साथ में ली गई , इसी कड़ी में विश्वविद्यालय डीन डा. एस एस तोमर, प्राध्यापक श्री अनूप शुक्ला , श्री विपिन कुमार द्वारा किसानों के प्रक्षेत्र में जाके पौधो की स्थिति देखी गई, साथ ही मूल्यांकर्ता द्वारा पौधो की दशा अच्छी बताई गई, एवं आगे भी पौधो के पोषक तत्वों में निहित रखने के लिए केचुआ खाद एवम अन्य उत्पाद देने का वादा किया गया ।
ग्रामीण भ्रमण के समय गांव के किसानों से अन्य कृषि सम्बंधित समस्या को भी सुना गया एवम उचित नियंत्रण का भरोसा दिलाया गया, ग्रामीण विकास में AKS विश्वविद्यालय सदैव तत्पर रहा है ।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸