सतना। शहर के सिद्धार्थ नगर इलाके में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते युवती को गोली मार कर खुद फाँसी में झूला युवक, मौके पर हुई दोनो की मौत, सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीएसपी महेंद्र सिंह एवं कोलगवा टीआई सुदीप सोनी..
मृतक के घर से मिला सुसाइड नोट, नोट से अफेयर का मामला आ रहा सामने, नोट में खुदकुशी की भी कही गई बात, घर वालों पर सपोर्ट न करने का लगाया आरोपकहा काश घर वाले सपोर्ट करते तो हमे ये कदम न उठाना पड़ता और अपनी जान न देनी पड़ती, साथ ही हमारी बॉडी को न जलाने की बात भी नोट से आई सामने..
वही सूत्रों का कहना है कि लौकुश सिंह प्रिज्म फैक्ट्री के पास बगहाई का निवासी है, जो हिमांचल प्रदेश में जॉब करता था कुछ दिन पूर्व गाँव आया था, वही युवती मोनिका सिंह उचेहरा के बिहटा की निवासी थी जो प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सतना में ट्रेंनिंग कर रही थी एवं युवती लौकुश के बड़े भाई की रिश्ते में साली थी, हालांकि अभी पूरा मामला सामने नहीं आया है, मामले की जांच में जुटी पुलिस..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸