AKS सतना। एकेएस विश्विद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स की ब्रांच बी.कॉम सीएसपी सीएपी के छटे सेमेस्टर के छात्रों ने सतना के इंडियन बैंक के सभी ब्रांच की कंकररेंट ऑडिट में शामिल हुए उनके द्वारा बैंक में होने वाले कार्यो की जांच की गई तथा उससे संबंधित विभागों की ऑडिट की गई विश्विद्यालय में चल रहे स्पेशल बी.कॉम के कोर्स के छात्र हमेशा विभिन्न ऑडिट में समय समय पर कार्य करते रहे है ।
इंडियन बैंक ऑडिट का काम चार्टर्ड अकाउंटेंट हिमांशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में चल रहा है कंकररेंट ऑडिट की प्रक्रिया निरंतर चलती है जिसमे बैंको के द्वारा जो कार्य किये जाते है उनकी बारीकी से अध्यन किया जाता है और कोई कमी पाई जाने पर चार्टर्ड अकाउंटेंट के द्वारा अपनी ऑडिट रिपोर्ट में वो दर्शाया जाता है।
विभाग प्रमुख विपुल शर्मा जी ने बताया की हर साल बच्चो के मानसिक एवं कौशल विकास के लिए इन्हे इस तरह की ट्रेनिंग में भेजा जाता है जिससे इन्हे काम का प्रैक्टिकल अध्यन करने का अवसर मिलता है और भविष्य में नए वासर भी प्राप्त होते है । इन छात्र छात्रों में आजाद सिंह , ज्योति शर्मा , अजय विश्वकर्मा , अभय अग्रवाल द्वारा लगन के साथ कार्य किया जा रहा है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸