AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय ने आयोजित की इंटरएक्टिव वर्कशॉप..

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट के एसोसिएट डीन और विभागाध्यक्ष डॉ कौशिक मुखर्जी के मार्गदर्शन में मार्केटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप के दौरान फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर शीकुंज राहुल भारद्वाज ने स्टूडेंट से प्रबंधन पर बातचीत की उन्होंने एमबीएऔर बीबीए के विद्यार्थियों को वैश्विक रोजगार के विविध पहलुओं से अवगत कराते हुए ब्रांड स्ट्रेटीज ब्लू ओशन मार्केटिंग एडवर्टाइजमेंट कॉन्सेप्ट के विविध पहलुओं पर चर्चा करते हुए प्रायोगिक एप्रोच के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी..

ये वर्कशॉप मैनेजमेंट संकाय के फैकेल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर चंदन सिंह के कोऑर्डिनेशन में संपन्न हुई उल्लेखनीय है की शीकुंज और एकेएस विश्वविद्यालय के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग है जिसके तहत शीकुंज और एकेएस विश्वविद्यालय मिलकर कई कार्य कर रहे हैं जिसमे ट्रेनिंग और फैकल्टी एक्सचेंज शामिल है डॉक्टर मुखर्जी ने इस वर्कशॉप के लिए डॉक्टर अखिलेश का धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन्होंने रिसोर्स पर्सन राहुल भार्गव को विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट के विद्यार्थियों से इंटरेक्ट कराया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *