सतना। अदालत से सोमवार को रोहित पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी गुढहा जिला रीवा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद रोहित को जेल भेज दिया गया था, जिसके बाद उल्टी एवं अन्य चीजों की शिकायत से उसे जिले अस्पताल लाया गया था, जहा लगभग 3 बजे उसकी मौत हो है, मृतक बिजली कंपनी में JE था और उसे अदालत ने हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई थी ।
इसके बाद जब उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने मौत का कारण उल्टी दस्त मान ने से इंकार कर दिया और जेल प्रशासन पर रोहित को प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगे, परिजनों ने कहा की जेल में रोहित के साथ मारपीट की गई उसके पैर के तलवे में चोट पहुंच आई है जिस वजह से रोहित की मौत हुई है, उन्होने जांच की मांग भी की ।
2015 में रोहित सतना में बिजली कंपनी के JE के पद पर पदस्थ था, उसके कमरे में 15 feb. 2015 को 1 युवक की लाश मिली थी, जिस मामले में आगे जांच रोहित को दोषी पाया गया था….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸