सतना। रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड कर्रेंट रिसर्च ट्रेंड्स विषय पर ऐ के एस विश्वविद्यालय में नेशनल वर्कशॉप के चौथे दिन स्पीकर्स ने रिसर्च मेथोडोलॉजी क्वालिटी कण्ट्रोल इम्प्रूवमेंट एंड एनालिसिस, वेस्ट मैनेजमेंट, जीवन चक्र मूल्यांकन विषयों पर दिया उद्दबोधन..
AKS UNIVERSITY: रिसर्च मेथोडोलॉजी एंड करंट रिसर्च ट्रेंड्स राष्ट्रीय कार्यशाला के चौथे दिन हमारे माननीय विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा व्यावहारिक और आकर्षक सत्रों का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत प्रोफेसर वीपी शर्मा (मुख्य वैज्ञानिक और प्रो एसीएसआईआर)-भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान, लखनऊ) ने की, जिन्होंने गुणवत्ता के साथक्वालिटी एनालिसिस अनुसंधान पद्धति पर अपनी बात रखी थी ।
इसके बाद, एनएसआईटी नई दिल्ली के प्रोफेसर एके श्रीवास्तव प्रतिष्ठित प्रोफेसर ने “शिक्षण और अनुसंधान में वर्चुअल लैब की भूमिका” विषय पर एक विषय प्रस्तुत किया था। बाद में, डॉ. सचिन कुमार (उप निदेशक) एसएसएसएनआईबीई ने बायोगैस मानकों के विकास पर अपना व्याख्यान दिया। तकनीकी सत्र के अंतिम भाग में, अंतर्राष्ट्रीय वक्ता डॉ. कासियान टी.टी. एमेशो (वैज्ञानिक) कृषि, खाद्य और पर्यावरण अनुसंधान संस्थान, फ्रांस ने एक केस स्टडी का उपयोग करते हुए जीवन चक्र मूल्यांकन (एलसीए) और हैंड्स ऑन: एलसीए पर व्याख्यान कवर किया। चौथेदिन का संचालन इंजी अर्पित श्रीवास्तव और डॉक्टर आशुतोष पांडेने किया | प्रोग्राम वर्कशॉप कन्वेनर प्रोफ शिवेश प्रताप सिंह एवं को कन्वेनर डॉ नीरज वर्मा और प्रो कमलेश चौरे है ।
कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अश्विनी और डॉक्टर आशुतोष पांडे हैं जबकि कोऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रेनी निगम डॉक्टर दीपक मिश्रा हैं कार्यक्रम में कीर्ति समदरिया , पारस कोसे धीरेंद्र मिश्रा पीयूष कांत राय विवेक अग्निहोत्री, प्रिया द्विवेदी, मोनिका सोनी शिल्पी सिंह और राम जी सिंह की भी अहम भूमिका है|विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर इं अनंत कुमार सोनी और डिन जी पी रिछारिया ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸