सतना। एनआईईटी (ग्रेटर नोएडा), बायोटेक्नोलॉजी विभाग, द्वारा २४–२५ मार्च को आयोजित “बायोट्रेंड्ज़ एडवांसमेंट एंड चैलेंजेस इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी” पर अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पोस्टर प्रस्तुति में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एकेऐस यूनिवर्सिटी बी.टेक बायोटेक ८वें सेम की छात्रा शिवानी मिश्रा को बधाई दी गई।
शिवानी मिश्रा ने अपना शोध प्रबंध विषय “स्क्रीनिंग एंड मॉलिक्यूलर डॉकिंग ऑफ एंटीवायरल ड्रग अगेंस्ट डी१३ प्रोटीन एंड थाइमिडिलेट किनेज ऑफ मंकीपॉक्स वायरस यूजिंग कम्प्यूटेशनल एप्रोच” शीर्षक पर पोस्टर प्रस्तुत किया जो की विभाग में ई. अर्पित श्रीवास्तव (सहायक प्रोफेसर, बायोटेक विभाग, एकेएस विश्वविद्यालय) द्वारा सुपरवाइज किया गया। छात्रा शिवानी को उनकी विशेष प्रस्तुति के लिए ३०००/- की नकद पुरस्कार राशि भी इंटरनेशनल कांफ्रेंस में मिली |
इस उपलब्धि पर बायोटेक विभाग से सभी फैकल्टी मेंबर्स, विभागाध्यक्ष प्राॅफ कमलेश चौरे एवम डीन डॉ जी पी रिछारिया ने शिवानी को शुभकामनाएं दीं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸