SATNA NEWS: सिंहपुर थाना पुलिस ने अवैध पशु परिवहन कर रहे बोलेरो पिकअप को किया जप्त, अवैध पशु बरामद….

Loading

सतना। दिनांक 13/04/23 को सउनि. सरोज रावत को हमराह स्टाफ के रोड पेट्रोलिंग हेतु रवाना किया गया था, दौरान रोड़ पेट्रोलिंग के सउनि. रावत को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि बोलेरो पिकअप क्रमांक यूपी-90-एटी-1928 में जानवर लादकर नागौद तरफ से कालिंजर तरफ जा रहा है कि मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ आर. 259 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. 1024 अमितेश जायसवाल एवं मय शास. वाहन व चालक आर. 824 लोकेश परमार तथा गवाहान सुन्दरम त्रिपाठी पिता राजेश त्रिपाठी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दशमामींल थाना सिंहपुर को साथ लेकर कोठी तिराहा सिंहपुर रोड़ में बोलेरो पिकअप क्रमांक यूपी-90-एटी-1928 को रुकवाकर बोलेरो पिकअप के अंदर देखा, जिसमें 03 नग भैंस, 01 नग पड़ा एवं 05 नग छोटे पड़ा बोलेरो के अंदर ठूस – ठूस कर भरें हुये थे, जो एक के ऊपर एक लदे व गिरे हुये मिले, बोलेरो पिकअप में चालक सहित एक व्यक्ति और बैठा था, जिनसे उनका नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति जो बोलेरो पिकअप चालक था….

उसने अपना नाम लल्लू खान पिता रहमान खान उम्र 33 वर्ष निवासी तराहटी कालिंजर जिला बांदा (उ.प्र.) एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बसीम खान पिता लतीफ खान उम्र 23 वर्ष निवासी तराहटी कालिंजर जिला बांदा उ.प्र. का होना बताये । तब बोलेरो पिकअप चालक से भार से ज्यादा भैंसो का परिवहन कर ले जाने के सबंध में कागजात चाहा गया, जो कागजात न होने पर तथा बोलेरो पिकअप में क्रूरता पूर्वक ठूंस  ठूंस कर एक के ऊपर एक परिवहन करते पाये जाने पर, उक्त बोलेरो पिकअप चालक द्वारा वाहन में भैंसों का पहिवहन करने का कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया तथा पशुओं को खाने पीने की व्यवस्था किये बिना क्रुरता पूर्वक बोलेरो पिकअप में 03 नग भैंस, 01 नग पड़ा, 05 नग छोटे पडा को क्रुरता पूर्वक एक के ऊपर एक लादकर गिरे पड़े हालत में परिवहन करते पाये जाने से आरोपी चालक लल्लू खान पिता रहमान खान उम्र 33 वर्ष एवं उसके साथी बसीम खान पिता लतीफ खान उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी तराहटी कालिंजर जिला बांदा (उ.प्र.) का यह कृत्य धारा 11घ पशु क्रुरता अधिनियम एवं बिना परमिट की शर्तो का उल्लंघन करने 66/192(a) एमव्ही एक्ट एवं मालयान में पशु का परिवहन करते पाये जाने से धारा 81/177 एमव्ही एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से मौके पर पिकअक क्रमांक यूपी-90-एटी-1928 मे लदी 03 नग भैंस, 01 नग पड़ा, 05 नग छोटे पडा को मय बोलेरो पिकअप क्रमांक यूपी-90-एटी-1928 को समक्ष गवाहान –  सुन्दरम त्रिपाठी एवं आर. 1024 अमितेश जायसवाल के मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 13/04/23 को समय 20.30 बजे जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *