SATNA NEWS: संविधान के रचयिता भारत रत्न, शिक्षित समाज बने इसके पक्षधर थे बाबासाहेब: अजय सोनी…..

Loading

AKS सतना: संविधान के रचयिता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती पर शहर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा में हजारों की तादाद में बाबा साहब को चाहने वालों का हुजूम देखते ही बन रहा था सिविल लाइन थाना के सामने अमौधा से प्रारंभ हुई यात्रा में पैदल ,मोटरवाहन सहित डीजे की धुन के साथ यात्रा में शामिल हुए सर्व समाज के लोग बाबा साहब अमर रहे की गगनभेदी नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे….

पन्ना रोड अमौधा से प्रारंभ यात्रा सिविल लाइन होते हुए धवारी ,सिटी कोतवाली ,जय स्तंभ ,चौक बाजार ,पन्नीलाल चौक ,अस्पताल चौक होते हुए स्टेशन रोड से सर्किट हाउस जब पहुंची तो अलग-अलग दिशाओं से निकली शोभायात्रा एक विशाल रूप लेते हुए बाबा साहब को माल्यार्पण करने सेमरिया चौक के लिए आगे बढ़ी बाबा साहब की प्रतिमा स्थल सेमरिया चौराहा पहुंच सभी लोगों द्वारा बाबा साहब को पुष्प वर्षा की गई….

इस अवसर पर समाजसेवी अजय कुमार सोनी द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण कर सर्व समाज के लोगों पर गुलाब की पंखुड़ी से पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिनंदन किया गया साथ ही सभी के लिए शीतल मट्ठे की व्यवस्था की गई थी जिसे लोगों द्वारा ग्रहण कर सराहना की गई | बाबा साहब को माल्यार्पण कर अजय सोनी ने कहा कि बाबासाहेब शिक्षित समाज बने इसके पक्षधर थे उन्होंने शिक्षा को विशेष महत्व दिया उनका कहना था कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा औजार है जिससे एक सभ्य समाज की परिकल्पना चरितार्थ हो सकती है | कार्यक्रम में एड.प्रकाश वर्मा, रामकलेश साकेत, राजेश सिंह, लवकेश कुमार लोधी,विजय वर्मा,एड.केपी पाल, सुदामा प्रजापति, धुव्र कुमार पटेल,शिवराम प्रजापति, सोनू पटेल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *