AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय में सनातन धर्म की वैज्ञानिकता पर युवा संवाद, स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में हुआ कार्यक्रम….

Loading

सतना । एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केंद्रीय सभागार में स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में युवा संवाद सनातन धर्म की वैज्ञानिकता पर युवा संवाद का आयोजन किया गया इस संवाद के दौरान धर्म सम्राट करपात्री जी महाराज के परम शिष्य महाभाग्य गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने अपने आशीर्वचन से सनातन धर्म की भावपूर्ण व्याख्या की उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की उत्पत्ति एकता बनाए रखने के उद्देश्य से धर्मगुरुओं ने की एवम लोगों को यह शिक्षा दी कि सभी देवता समान है ।विष्णु, शिव और शक्ति आदि देवी देवता परस्पर एक दूसरे के भी भक्त हैं। उनके इस ज्ञान प्रचार से तीनों संप्रदायों में मेल हुआ और सनातन धर्म की उत्पत्ति हुई….

सनातन धर्म की सच्चाई पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी ने कहा कि ईश्वर ही सत्य है ,आत्मा ही सत्य है ,मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। वह सत्य जो अनादि काल से चल रहा है और जिसका कभी भी अंत नहीं होगा ।वही सनातन या शाश्वत है जिनका न प्रारंभ है और जिनका ना अंतहै उस सत्य को ही सनातन कहते हैं ।यही सनातन धर्म का सत्य है। स्वामी श्री निश्चलानंद जी सरस्वती जी महाराज का स्वागत और परिचय देते भावपूर्ण डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने बताया की गोवर्धन पीठ के महाराज जी 145 में शंकराचार्य जी हैं उनका जन्म 30 जून 1943 को मधुबनी बिहार में हुआ था….

स्वामी जी ने धर्म ,अर्थ काम और मोक्ष की संपूर्ण व्याख्या करते हुए उपस्थित भक्त गणों को इनके विषय में विस्तार से समझाया ।उन्होंने यंत्र ,तंत्र और मंत्र पर भी परिभाषाएं दी स्वामी जी ने बताया कि परमात्मा पंच कृत्य के संवाहक हैं ।उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम की धारणा को विस्तार से समझाया ।स्वामी जी ने कहा कि हम अपनी प्रभुता को समझे अपने सनातन धर्म के महत्व को समझें और दूसरे धर्मों का अपमान ना करें ।स्वामी जी ने विकास पर ,ईश्वर पर और धर्म पर कई गूढ़ रहस्यों से भी पर्दा उठाया, उन्होंने बताया कि विश्व के 204 देशों में तकरीबन 100 देशों तक सनातन धर्म का प्रचार प्रसार है ।इसके पूर्व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बीपी सोनी जी ने विश्व सरकार की अवधारणा पर श्री गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का ध्यान आकृष्ट कराया और उन्हें विश्व सरकार पुस्तक की प्रति भी भेंट की आध्यात्मिक आस्था से ओतप्रोत….

इस कार्यक्रम के दौरान एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीपी सोनी, विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ,डायरेक्टर अवनी सोनी ,अजय सोनी ,एडवाइजर टू चांसलर प्रोफेसर बीए चोपड़ा ,प्रति कुलपति डॉ हर्षवर्धन के साथ विधायक रैगांव कल्पना वर्मा ,वशिष्ठ मालवीय ,जानवी त्रिपाठी, उमेश मिश्रा ,ज्ञानेंद्र मिश्रा, आशीष बाजपेई ,कमल शर्मा ,मनोज दुबे अकेला ,नीता सोनी ,शैलेंद्र मानव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।सनातन धर्म की वैज्ञानिकता पर आयोजित हुए युवा संवाद में एकेएस विश्वविद्यालय के डीन डायरेक्टर्स और फैकेल्टी मेंबर्स भी उपस्थित रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *