AKS UNIVERSITY: आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, सहभागिता पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र किए गए वितरीत….

सतना। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान मे गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट मे चिकित्सको एवं योग विशेषज्ञ द्वारा विशेष तीन दिवसीय आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट के प्रमुख डा. रामनारायण त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे प्रारंभ प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ डी.आर.आई. के संगठन सचिव अभय महाजन एवं समाज कल्याण अधिकारी चित्रकूट की उपस्थिति मे हुआ….

इस कार्यक्रम मे एकेएस विश्वविद्यालय के योग विभाग क़े विभागाध्यक्ष ड़ॉ दिलीप तिवारी क़े निर्देशन मे सहभागिता के लिए डॉ. गणेश प्रसाद गुप्ता के मानदर्शन में एम.ए.योग चतुर्थ सेमे. से कन्हैया, रानी ,नेहा ,प्रियंका तथा द्वितीय सेमे.से अनुराधा,राकेश मोहन व यश गुप्ता सम्मिलत हुए। कार्यशाला का शुभारंभ गर्भोत्सव का वैज्ञानिक प्रतिपादन और महत्व पर व्याख्यान के साथ हुआ तृतीय सत्र गर्भ का विज्ञान पर भी व्याख्यान हुआ गर्भवती को आदर्श दिनचर्या व अन्य दिनचर्या विषय पर व्याख्यान श्रृंखला संपन्न हुई, योग के सन्दर्भ मे आयोजन योग विज्ञान विभाग द्वारा हुआ, कार्यक्रम 21 से 23 अप्रैल तक हुआ जो काफी सफल रहा। कार्यक्रम में सहभागिता पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *