सतना। एकेएस के विभिन्न संकायों में स्टूडेंट्स को करके सीखने के लिए विभिन्न संस्थानों मे प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए भेजा जाता है जहां स्टूडेंट्स विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में टेक्स्टबुक में पढ़ी हुई चीजों का प्रैक्टिकल करके देखते है, इसी कड़ी में बी. टेक मैकेनिकल संकाय के छात्रों ने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड….
भिलाई की विजिट के दौरान वि.वि. के सहायक प्राध्यापक इंजी आलोक रंजन तिवारी और इंजी. आर एन शुक्ला के मार्गदर्शन में स्टूडेंट कूर्डिनेटर प्रांजल उपाध्याय और अंकित त्रिपाठी की टीम के छटवे सेमेस्टर और आदित्य सिंह के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सेल की स्थापना एवं इसके स्टील से निर्मित विभिन्न उत्पादों पर प्राथमिक जानकारी प्राप्त की साथ ही विजिट के दौरान अन्यान्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ सेल भिलाई के जेनरल मेनजेर (HRD) सुभाष भाई पटेल जी ने छात्रों को भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के बारे में, इसका गौरवशाली इतिहास, भारत की वृद्धि मे इसका योगदान के बारे में बताया और छात्रों ने यहां इस्तेमाल की जाने वाली स्टील मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, रेलवे ट्रैक, टीएमटी बार, प्लेट, एंगल, चैनल आदि जैसे विभिन्न उत्पादों का निर्माण एवं ब्लास्ट फर्नेस की कार्यप्रणाली, स्टील मेल्टिंग मिल, ब्लूम्स और बिलेट्स की ढलाई, ब्लूम्स का रोलिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की….
मेकेनिकल विभागाध्यक्ष डा० पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में छात्रों को विजिट कराई गई, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने स्टूडेंट्स को लगन और मेहनत से प्रैक्टिकल नॉलेज लेने की सलाह दी हैं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸