सतना। जिले के इतिहास में पहली बार निःशुल्क महा नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 8 मई सोमवार को हुआ, मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन एवं आईएमएस फाउंडेशन द्वारा सतना के सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत 8 मई 2023 को हुई , इससे पहले 11 बजे शुभारंभ के मौके पर सतना सांसद श्री गणेश सिंघ जी, सतना महापौर श्री योगेश ताम्रकार जी, सतना कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी, सतना एसपी श्री आशुतोष गुप्ता, आईएमएस की सीएसआर हेड डॉ. स्वप्ना सिंह, महाकौशल कार्यवाह उत्तम बनर्जी जी , वरिष्ठ डॉक्टर संदीप माहेश्वरी जी मौजूद रहे….
गौरतलब है कि, इस शिविर मे दर्जनों डॉक्टरों की टीम लोगों का इलाज करने बैंगलोर और भोपाल से आई है और पहले दिन करीब डेढ़ हजार लोगों का इलाज हुआ , मरीजों की जांच, दावा और चश्मे और आंखों का ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क रहा , मरीजों लिए खाने की भी उत्तम व्यवस्था की गई है, सतना में पूरी तरह पूर्णतः निशुल्क का यह पहला नेत्र शिविर है। श्री उत्तम जी बैनर्जी, प्रांत कार्यवाह महाकौशल के नेतृत्व में आईएमएस फाउंडेशन की सीएसआर हेड डॉ. स्वप्ना सिंह इसे लीड कर रही हैं….
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भारती, भारत विकास पारिषद, अमरज्योति एवं सक्षम जैसी सेवा संस्थाएं भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रही हैं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸