अतुल दुबे और अमित सिंह ने क्रमशः हासिल की तीसरी और 15वीं रैंक , 66 सौ प्रतिभागियों के बीच हासिल की कामयाबी, लिखी सक्सेस स्टोरी, यूपीपीएससी एग्जाम में सफलता दर्ज करते हुए बने माइन इंस्पेक्टर….
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग संकाय के विद्यार्थियों के बीच हर्ष का माहौल है और इस खुशी के पीछे 2 छात्र अपनी सफलता के साथ खड़े हैं। कहते हैं कामयाबी कदम उनके चुनती है ,जो लगातार प्रयास करते हैं और उनके इन प्रयासों में जान तब आ जाती है ,जब उनके पीछे उनके योग्य गुरुओं का सुयोग्य मार्गदर्शन होता है कुछ ऐसा ही लगातार हो रहा है माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में। इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी. के. प्रधान, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर बी.के. मिश्रा और प्रोफेसर अनिल मित्तल के निरंतर काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स माइनिंग के क्षेत्र में नित, नूतन, निरंतर नए नए आयाम प्राप्त कर रहे हैं और अपने सपनों को आकार भी दे रहे हैं….
ताजा सफलता की कहानी 2 छात्रों की है। माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए हुई रिटन परीक्षा में 6600 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन सुनिश्चित किया गया, विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के होनहार छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता की एक नई इबारत लिखी है, इस परीक्षा में 169 स्टूडेंट ही सफल हुए हैं जिसमें भी विश्वविद्यालय के दोनों छात्रों की शानदार रैंक लगी है, अतुल दुबे ने जहां टॉप 3 में स्थान पाया है अमित ने 15 रैंक हासिल करते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर का तमगा अपने कंधे पर प्राप्त किया, यूपीपीएससी की इस कठिन परीक्षा में महज 33 स्टूडेंट्स को ही चयन का मौका मिला, उसमें भी टॉप ट्वेंटी में एकेएस के 2 विद्यार्थियों का होना इस बात का सबूत है कि विश्वविद्यालय की पठन-पाठन और अध्ययन प्रणाली स्टूडेंट्स के लिए उम्दा स्तर की है जिसका परिणाम है माइनिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा में विद्यार्थियों का चयन। इसके पूर्व गेट और अन्य परीक्षाओं में भी स्टूडेंट्स सफलता प्राप्त करते रहे हैं….
इसी के साथ साथ एकेएस के छात्र अन्य प्रतिष्ठानों में भी कुशलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं, दोनों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸