सतना । एकेएस विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के द्वारा तीन दिवसीय एडवांस्ड एक्सेल कार्यशाला का शुभारम्भ प्रोवाइस चांसलर डॉ हर्षवर्धन तथा कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश वाऊ तथा कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र ओझा के द्वारा किया गया, इस कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षणकर्ता कंप्यूटर विभाग के सहायक प्राध्यापक संतोष सोनी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया….
प्रशिक्षण के पहले दिन विद्यार्थियों को एक्सेल का परिचय और उसके प्रमुख कार्यों सॉर्ट ,पेस्ट , एडवांस फ़िल्टर, लॉजिकल , मैथ्स एंड फाइनेंशियल फंक्शन इत्यादि सिखाया गया, कार्यशाला डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के सहयोग से संपन्न हुई, कार्यशाला के मुख्य संयोजक भरत कुमार सोनी एवं सह संयोजक विपिन सोनी रहे, लैब फैकल्टी शशुभम एवं शभंवर पांडेय का सहयोग उल्लेखनीय रहा, एडवांस एक्सल की महत्वपूर्ण एवं अत्यंत उपयोगी इस कार्यशाला की प्रोचांसलर इंजीनियर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ.धीरेन्द्र ओझा एवं वाणिज्य विभाग के समस्त फैकल्टी मेंबर्स ने प्रशंसा की और छात्रों को जीवन में सफल होने की शुभकामनायें दी….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸