सतना।एकेएस विश्वविद्यालय सतना में योग उत्सव कार्यक्रम मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं एकेएस विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया, कार्यक्रम दो भागों में योग प्रोटोकॉल अभ्यास का था जिसमें सभी अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय क्रीड़ा मैदान मे कुलाधिपति बीपी सोनी के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ….
अभ्यास संवर्ग में अभ्यार्थियों की संख्या 400 के समकक्ष रही। योग पर कार्यशाला के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर पटेल, वक्ताओं में प्रमुख रूप से डॉक्टर हरि ह्रदय अवस्थी,पूर्व विभागाध्यक्ष शरीर रचना एवं क्रिया विज्ञान विभाग ,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,डॉ अमरजीत यादव,विज्ञान विभागाध्यक्ष,लखनऊ विश्वविद्यालय ,डॉक्टर राम नारायण त्रिपाठी संचालक गायत्री शक्तिपीठ चित्रकूट,डॉक्टर विनय पटेल विभागाध्यक्ष ,योग विज्ञान विभाग, महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय करौंदी जबलपुर उपस्थित रहे….
कार्यक्रम में लगभग अभ्यर्थियों की संख्या 500 के समकक्ष रही, संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन योग विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार तिवारी ने किया।कार्यक्रम अत्यन्त सारगर्भित रहा जिसमे विद्वानों द्वारा योग की वैज्ञानिकता एवं आधुनिकता पर प्रकाश डाला गया, चेयरमैन श्री अनत सोनी योग वक्तव्य प्रदान करते बतलाया पर आगामी भविष्य मे नित नवीन अवसर जीवन निर्माण के उपलब्ध होंगे, योग जीवन प्रबंधन का प्राचीनतम अचूक उपाय हैँ, इसमें जीवन की सभी समस्याओ को हल करने की छमता हैँ, साथ ही श्री अनत सोनी जी ने सभी लोगो को निरोग रखने के लिए योग जीवन मे उतरने का आह्वान भी किया….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸