सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के स्नातक गणित तथा कम्प्यूटर तृतीय बर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए जाने नहीं देंगे तुझे की थीम पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें बेसिक साइंस विभाग की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी, इस दौरान डॉ.समित कुमार ने मनोरंजक टाइटल देकर समारोह को यादगार बनाया। छात्रा प्रमुख नैंसी कुशवाहा और छात्र प्रमुख अमरदीप ने ए के एस विश्वविद्यालय में बिताए यादगार लम्हों की चुहल की मस्ती की मधुर स्मृतियों को विडिओ के माध्यम से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया। साकेत कुमार ने मिस्टर और मिस फेयर वेल अवॉर्ड के अंतर्गत प्रिन्स कुमार और सपना विश्वकर्मा स्नातक तथा सरस्वती बुनकर एवम विमलेनदर प्रताप सिंह स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग को स्मृति चिन्ह और टाइटल दिए, कार्यक्रम में मिस परफेक्ट और मिस्टर परफेक्ट के चयन के लिए जजों ने प्रतिभागियों से सवाल पूछे। इसमें शौम्या विश्वकर्मा एवं स्नेह पाण्डेय ने व्यक्तित्व निर्माण में मूल्यों की भूमिका और आफताब एवं सुग्रीव ने मेडीटेशन द्वारा लक्ष्य हासिल करने की अहम भूमिका का बखूबी उत्तर दिया। समारोह में मधुर संगीत के बीच चाहे तुझको रब बुला ले, हम ना रब से डरने वाले ,राहों में डट के खड़े हैं ,हम यारों से नजरे चुरा ले ,चाहे जितना दम लगा ले ,जाने नहीं देंगे तुझे जैसे आकर्षक गीत और नृत्य के लिए स्वैग से करेंगे सबका स्वागत, कर हर मैदान फतेह, आप आए जिंदगी में बात बन गई के बाद सुप्रिया,सौम्या, प्रांजली, रोशनी द्वारा हर दिल अजीज प्रस्तुति दी गई….
डॉ.लवली सिंह गहरवार ने तहे दिल से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एंकर प्रांजली, पुष्पेंद्र,नैनसी ,सुर्य प्रकाश,शुभम ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति उनके लिए आवाज दी और कविता, स्टैंड अप कॉमेडी, एकल गीत, डुएट के साथ दिल के भावों को जुबां तक लाकर मंच पर आए कलाकारों ने हरमन को मुग्ध किया, फेयरवेल पार्टी 2023 बेसिक साइंस के स्टूडेंट्स को विश्वविधालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,डीन प्रो.आर. एन.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष,डॉनिलेश राय, डॉ.सुधा अग्रवाल, डॉ.शैलेंद्र यादव, डिप्टीडीन डॉ.दिनेश मिश्रा,डॉ.एकता श्रीवास्तव,डॉ.सी.पी.सिंह,आर के शुक्ला ,कान्हा सिंह तिवारी, घनश्याम सेन, नीलकंठ नापित,पुष्पा कुशवाहा, स्वाति कुशवाहा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। मंच से सरस्वती पूजन अतिथियों के लिए स्वागत गीत अतिथियों का सम्मान के बाद कार्यक्रमों के गुलदस्ते से अलग-अलग पुष्पों की तरह जब कार्यक्रमों की लड़ियां मंच पर गीत संगीत और नृत्य के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत हुई तब यह विदाई समारोह खुशियों के रंग से सराबोर हो गया इन्हीं पलों के बीच क्वेश्चन कुछ खुशी अलविदा होने का पोज और मिल कर बिछड़ने का क्रम भी शामिल रहा कार्यक्रम के अंत में ग्रुप फोटोग्राफ्स में यादें सज गई। संगीत की मध्यम धुन पर कभी ना नाचने वाले कदम भी थिरके और हसीन वक्त के साथ बेसिक साइंस की फेयरवेल पार्टी यादगार बन गई….
इसी बीच प्रसार में हल्की आवाज के साथ जब यह गीत उतरा ,फिर मिलेंगे चलते चलते तो स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को अभीवादित किया और फिर मिलने का वादा देकर सीनियर्स अपने सपनों की ओर बढ़ चले, और जूनियर्स के लिए छोड़ गए यादों का अंतहीन सिलसिला लिए वक्त का कारवां ,जिसमें सपने हैं, इच्छाएं हैं ,कामनाएं हैं और आगे बढ़ने का आशीर्वचन भी है, फैकल्टीज के साथ सेल्फी लेने का क्रम भी अनवरत देर तक चला दूरियां सम्मान की नज़दीकियों में तब्दील हो गई….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸