एंटीबैक्टीरियल नोबेल वनएच इंडजोल सीफ बेस डेरिवेटिव्स पर किया मौलिक कार्य…. सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फॉर्मेसी के प्रोफेसर एवं डायरेक्टर डॉ.सूर्य प्रकाश गुप्ता के सुयोग्य मार्गदर्शन में राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के एम.फार्मा फाउंडर बैच के छात्र दिग्विजय सिंह ने उल्लेखनीय कार्य करने में सफलता दर्ज की है….
शोधकर्ता छात्र ने डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में एंटीबैक्टीरियल नोबेल वनएच इंडजोल सीफ बेस डेरिवेटिव्स पर मौलिक कार्य करते हुए अभी तक इस दिशा में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया और इंडियन पेटेंट भी हासिल किया….
इंडियन पेटेंट के लिए जब अप्लाई किया गया तो इस कार्य को पेटेंट जांचने वाली टीम ने बेहद सुरुचिपूर्ण, तथ्यात्मक और भविष्यमुखी पाया, इसी कड़ी में इंडियन पेटेंट भी हासिल हुआ।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और विश्व विद्यालय परिवार ने डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासित शिक्षक बताया और उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं भी दी, उल्लेखनीय है कि डॉ. सूर्य प्रकाश गुप्ता अपने शैक्षणिक कार्यों को लेकर काफी सजग और मूल्य निष्ट रहते हैं….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸