SATNA NEWS: 02 माह से फरार, अडीबाजी के तीन आरोपियों को कोलगवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सतना पुलिस का सराहनीय कार्य….

Loading

SATNA NEWS: सतना। दिनांक 15.03.2023 को फरियादी मंग्लेश्वर व्दिवेदी पिता राजेश्वर प्रसाद व्दिवेदी 25 वर्ष निवासी सर्किट हाउस के पास बम्हनगवां थाना सिटी कोतवाली जिला सतना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं सर्किट हाउस नगर निगम सतना के पास डी.एस.ए (लोन रिकवरी) का आफिस चलाता हूँ, एक दिन हर्ष प्रताप सिहं पिता रामराज सिहं निवासी घूरडांग थाना कोलगवां जिला सतना का मेरे आफिस आया और बोला कि भइय्या मुझे नौकरी की जरुरत है, तब मैने उसको दिनांक 01/03/2023 को नौकरी में रख लिया मैने उसे लोन और रिकवरी का काम दे दिया । फिर मैं दिनांक 06/03/2023 को दोपहर 02.00 बजे हर्ष प्रताप सिहं को रिकरवरी एवं लोन का पैसा लेने के लिये मारुति नगर सतना भेजा था जो मुझे फोन करके बताया की भइय्या मैं रिकवरी एवं लोन का कैश लेकर मैं अपने पेटीएम में डाल लिया हूँ , कुछ देर से आता हूँ , रात्रि करीबन 10.00 बजे तक हर्ष आफिस नही आया तब मैं हर्ष के को फोन किया तो हर्ष बोला भइय्या मैं घर आ गया हूँ….

सुबह आफिस आऊँगा तो रिकवरी व लोन का पैसा आपको दे दूँगा दिनांक 07/03/2023 को हर्ष आफिस नही आया तब मैं शाम को फोन किया तो हर्ष बोला मैं अपने पापा के काम से मुंबई आ गया हूँ। एक हप्ते में आ जाऊँगा तो आपका पैसा दे दूँगा। फिर आज दिनांक 15/03/2023 को मैं हर्ष के मोबाइल में फोन किया तो बोला आप बिरला के पास आ जाओ अपने पैसे ले जाओ तब मैं शाम करीबन 07.30 बजे अपनी डस्टर क्रमांक MP 19 CB 2697 से अपने दो दोस्त को लेकर के साथ गया तो हर्ष अपने दोस्त निखिल सिहं बैस, अभय पाण्डेय, अमन तिवारी के साथ आया और मां बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुये बोला कि मैं तेरा कोई पैसा नही लिया हूँ….

अब तू मुझे दारु पीने के लिये पैसा दे तब वह चारो लोग हम तीनो से पैसा मांगने लगे हम लोग पैसा देने से मना किये तो चारो लोग मुझसे लपटकर हांथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब अजय जैसवाल, शिब्बू गौतम आकर बीच बचाव किये इतने में हर्ष प्रताप सिहं, निखिल सिहं बैस, अभय पाण्डेय, अमन तिवारी चारो लोग मेरी डस्टर कार में तोड़ फोड़ करने लगे व जान से मारने की धमकी देकर चले गये रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 373/23 धारा 294, 323, 506, 327, 427, 34 ताहि कायम कर विवेचना मे लिया गया विवेचना दौरान आरोपीगण की लगातार पता तलाश जारी है जिनमे आरोपी अमन उर्फ बट्टू तिवारी पिता अशोक तिवारी 22 वर्ष निवासी घूरडांग शारदा कालोनी थाना कोलगवां को दिनांक 27.05.23 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया था जबकि तीन अन्य आरोपी की पता तलाश जारी थी जिन्हे आज दिनांक 06.06.23 को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया है….

सराहनीय भूमिका: आरोपी की गिरफ्तारी मे निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, प्रआर कमलाकर सिंह, आर. शिवम तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *