(पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एसडीओपी लोकेश डावर एवं टीआई अनिमेष द्विवेदी के मार्गदर्शन में व चौकी प्रभारी देवी जी संतोष सिंह उलाड़ी के नेतृत्व मे देवी जी चौकी पुलिस की कार्यवाही)
SATNA NEWS: घटना का विवरण: आज दिनांक 7 मई को क़स्बा भ्रमण के दौरान सुचना मिली दो व्यक्ति राकेश अग्रवाल से वाद विवाद कर रहे और मारपीट पर आमादा हो रहे है एवं कुछ व्यक्ति मंदिर आने जाने वाले दर्शनर्थियों को परेशान कर रहे है जिस पर चौकी प्रभारी ने टीम बनाकर रवाना किया और सुचना की तस्दीक कराई सुचना सही होने पर अलग अलग जगह से 9 व्यक्तियों को जो अशांति फैला रहे थे, समझाने की कोशिस की गयी पर उनलोग नहीं मान रहे थे, उनलोगो के नहीं मानने एवं मरने मारने पर आक्रोषित हो रहे थे जिस पर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर 151, 107, 116 (3) जा. फौ. का इस्तगसा तैयार कर एस.डी.एम. कार्यालय मैहर पेश किया गया….
गिरफ्तार आरोपी:
1. पवन सिंह ठाकुर पिता स्व. गोविंद सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष नि महाराजा नगर थाना मैहर जिला सतना।
2. अजय चौधरी पिता स्वर्गीय राम सिया चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र 1 महाराजा नगर थाना मैहर जिला सतना
3. अतीक मोहम्मद पिता मोहम्मद नत्थू उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 पुरानी बस्ती थाना मैहर जिला सतना
4. मोहम्मद इरफान पिता स्वर्गीय मोहम्मद अहसान उम्र 24 वर्ष निवासी न्यु आरकंडी देवी जी मैहर जिला सतना
5. पवन बुनकर पिता राज बुनकर उम्र 23 वर्ष निवासी चंडी गंज कटरा थाना मैहर जिला सतना
6. शशांक द्विवेदी पिता राघवेंद्र द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 किला चौक थाना मैहर जिला सतना
7.प्रदीप कुशवाहा पिता श्री शिवनाथ कुशवाहा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उदयपुर थाना मैहर जिला सतना
8. सागर बंसल पिता सुरेश बंसल उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती उत्तर दरवाजा थाना मैहर जिला सतना।
9.सुशील सोनी पिता सोहन लाल सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम ढाणी देवी जी थाना मैहर जिला सतना
सराहनीय भूमिका: उपनिरी. संतोष सिंह उलाड़ी चौकी प्रभारी देवी जी ,सउनि एस एन साकेत, प्र.आर. प्रमोद गुप्ता, आरक्षक मोहन दांगी, धनेन्द्र पटले, प्रदीप मिश्रा , सै.केदार प्रसाद, सै. अरविन्द वर्मा, सै. वासुदेव, शिवप्रसाद….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸