एकेएस यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस में तीन दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सेशन, गूगल प्रोफेशनल साक्षी मिश्रा ने 200 स्टूडेंट्स को सिखाई बारीकियां….

Loading

सतना ।एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैंडस ऑन ट्रेनिंग सेशन बेहद सफल रहा ।इस सेशन के दौरान तकरीबन 200 पार्टिसिपेंट्स ने गूगल क्लाउड पर विधिवत जानकारियां प्राप्त की। तीन दिवसीय ट्रेनिंग सेशन के दौरान गूगल की प्रोफेशनल साक्षी मिश्रा ने गूगल क्लाउड की बारीकियों से अवगत कराते हुए उसकी कार्यप्रणाली और समस्त तकनीकी से प्रतिभागियों को अवगत कराया….

डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस के इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर लोकेंद्र गौर, फैकेल्टी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस रहे। गूगल किए वर्कशॉप आर.डॉट वेंचर के एसोसिएशन में संपन्न हुई । उल्लेखनीय है कि आर.डॉट वेंचर और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच इंडस्ट्री एकेडमी सपोर्ट पर सहमति है। एसोसिएटेड डीन और विभागाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश ए. बाऊ ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *