AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय ने आयोजित की एलुमनाई मीट, एकेएस विश्वविद्यालय सतना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने एलुमनाई मीट…

Loading

AKS UNIVERSITY: सतना । एकेएस विश्वविद्यालय सतना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा ने एलुमनाई मीट में छात्रों से संवाद करते हुए कहा की रितेश तिवारी, सासन कोल माइन में असिस्टेंट मैनेजर,प्रशांत मिश्रा, सासन कोल माइन,असिस्टेंट मैनेजर, राहुल कुमार वर्मा, रिलायंस पावर लिमिटेड में असिस्टेंट मैनेजर, अनुज मिश्रा,माइनिंग सर्वेयर और सूर्यांश सिंह परिहार, ट्रेनी इंजीनियर सिंगरौली में कार्यरत हैं। एकेएस विश्वविद्यालय की एलुमनाई मीट में जब इन सभी छात्रों को आने का मौका मिला तो सभी स्टूडेंट्स काफी भावुक रहे। एकेएस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र इसमें शामिल हुए।इस मौके पर बालेंद्र विश्वकर्मा ने छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि पूर्व छात्रों का पुनः मिलन के आयोजन का मकसद पुराने पलों और पुराने रिश्तो का जश्न मनाने के साथ-साथ नए रिश्तो का अध्याय शुरू करने से है…

बालेंद्र विश्वकर्मा ने इन छात्रों को एकेएस में आकर वर्तमान छात्रों से संवाद करने और उन्हें मार्गदर्शन देने का भी आमंत्रण दिया ।स्टूडेंट्स ने इन पलों को यादगार बताया। एलुमनाई मीट के दौरान इंडस्ट्री की वर्तमान जरूरतों पर बातचीत हुई। वर्तमान तकनीकी और कार्यशैली पर भी स्टूडेंट्स ने जानकारियां शेयर की। सभी स्टूडेंट्स काफी प्रफुल्लित रह स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके लिए हर्ष के साथ साथ गौरव का भी विषय है कि एकेएस विश्वविद्यालय ने उन्हें इस मीट में शामिल होने का अवसर मुहैया कराया ।इसी तरह की अन्य एलुमनाई मीट भी आयोजित की जाएंगी जहां एकेएस विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और उच्च पदों के साथ-साथ अन्य पदों पर भी आसीन हैं। एकेएस विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने शासन पावर लिमिटेड और रिलायंस में कार्य कर रहे मैकेनिकल और माइनिंग के स्टूडेंट्स को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना भी प्रेषित की है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *