BAJAJ FINANCE: बजाज फाइनेंस की अवैध वसूली को लेकर एनएसयूआई ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग..

Loading

SATNA NEWS : सतना। ज्ञापन देते वक्त लोगो ने बताया की सतना शहर में लगातार बजाज फाइनेंस द्वारा 14 परसेंट बताकर 34 परसेंट की वसूली की जा रही हैं, (BAJAJ FINANCE) बजाज फाइनेंस द्वारा आम जनता को त्रस्त कर के रखा गया है, जब जनता मजबूर होकर इतनी बड़ी हुई किस्त नही दे पाती, तब किस्त न देने पर गाली गलौज घर पहुंच कर गुंडई कर, इस प्रकार की हथकंडे पैसे वसूलने के लिए अपनाती है बजाज फाइनेंस..

इन सब चीजों को लेकर एसपी साहब को ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई ने अवगत कराया श्री राहुल सोनी ने कहा कि अगर आगे भी बजाज फाइनेंस द्वारा इसी तरह आम जनता के साथ किया गया, तो बजाज फाइनेंस का बड़ा घेराव एनएसयूआई करेगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *