Ms Dhoni Birthday : Chennai Super Kings (सीएसके) स्टार महेन्द्र सिंह Dhoni के 42वें जन्मदिन से पहले लगा धोनी का 52 फीट विशाल कटआउट, फैंस हुए दीवाने..

Loading

Ms Dhoni Birthday : इस साल के (एमएस धोनी) MS Dhoni के जन्मदिन काफी बेहतर तरह से मनाया जाना है और बड़ा ही खास होने वाला है, क्योंकि इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज (Ms Dhoni) ने हाल ही में अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में पांचवां आईपीएल खिताब जोड़ा है, और एक बार फिर एक रोमांचक फाइनल जीत कर फैंस का दिल भी जीता है, हालांकि ये कहने की जरूरत भी नहीं की क्रिकेटर्स में सारी दुनिया में एमएस धोनी (Ms Dhoni) जैसी फैन फॉलोइंग किसी की भी नही है..

आपको उनके जन्मदिन पर एक खास बात बता दे की धोनी के जन्मदिन से एक दिन पहले,(Ms Dhoni Birthday) पर उनके हैदराबाद में रहने वाले प्रशंसकों (Fans) ने शहर में लगभग 53 फीट लंबा एक विशाल कट-आउट लगाया, (छवि स्रोत: ट्विटर से लिया गया स्क्रीनग्रैब) Ms Dhoni Birthday पर निश्चित तौर पर ही फैंस ने उन्हें ये शानदार गिफ्ट दिया है, जिसकी चर्चा सारी दुनिया में है..

Ms Dhoni Birthday : (एमएस धोनी) क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज एवं सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार (7 जुलाई) को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे, महेन्द्र सिंह धोनी के प्रिय प्रशंसक (Fans) उनके लिए बहुत भावुक हैं, और पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ने कुछ अत्यधिक भावुक और समर्पित फैंस के साथ बड़े पैमाने पर यादें और कनेक्शन बनाए हैं, हाल ही में समाप्त हुए (इंडियन प्रीमियर लीग) IPL (आईपीएल) 2023 में सभी ने धोनी (Ms Dhoni) का जलवा देखा, जिसमें देश भर के सभी क्रिकेट स्टेडियम सीएसके के प्रत्येक मैच में पीले रंग में रंग गए, और ये भी साफ तौर पर दर्शकों का सबसे बड़ा प्यार है, इस साल धोनी का जन्मदिन (Ms Dhoni Birthday) काफी बेहतर, बड़ा और खास होने वाला है, इसकी वजह ये है, कि इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में अपनी ट्रॉफी कैबिनेट में पांचवां आईपीएल खिताब जोड़ा है, और अपनी चतुर कप्तानी के दम पर एमएस धोनी ने गुजरात टाइटंस को हराकर एक बार फिर से चेन्नई को आईपीएल के विनर बनाया है, हालांकि उस मैच को कोई भी क्रिकेट फैन कभी भी भूल नहीं सकता..

Ms Dhoni Birthday: आपको ये भी बता दे की धोनी के जन्मदिन पर धोनी के कटआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रही है, धोनी के एक फैन क्लब ने इसकी एक फोटो ट्वीट की, है और सभी चाहते है की इसपर उनके प्रिय एमएस धोनी की भी नज़र पढ़े..

आइए (एमएस धोनी) Ms Dhoni के शानदार करियर पर एक नजर डालते है..

एमएस धोनी : जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर इंडियन क्रिकेट के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, (धोनी) Ms Dhoni ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली हैं, उल्लेखनीय है की धोनी ने लगभग 90 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4876 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी रहा, धोनी ने 350 एकदिवसीय मैचों में 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाए और उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा, सबसे छोटे प्रारूप (T20Is) में, धोनी ने भारत के लिए 98 T20Is में दो शतकों के साथ 1617 रन बनाए है, उनके किरदार की महानता के बारे में इससे ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, ये आंकड़े सब बया करते है, भारत में लोग उन्हें भगवान का दर्जा देते है, और (चेन्नई सुपर किंग्स) CSK सिर्फ एक टीम नही फैंस के लिए एक भावना (Emotion) है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *