Satna सब स्टेशन कर्मचारी की हुई मौत, विरोध जताते हुए जनता ने सतना रीवा रोड को किया जाम, अधिकारियों की समझाइश के बाद सुलझा मामला..

Satna News : सतना । माधवगढ़ के सब स्टेशन कर्मचारी विजय जैसवाल s/o गजाधर जैसवाल का बीती रात माधवगढ़ लाइन में बिजली विभाग के कर्मचारियों की गलती की वजह से रात लगभग 10:30 बजे को अकस्मात दुर्घटना के चलते निधन हो गया, घटना के बाद घटना का विरोध जनता ने बढ़े जोरो – शोरो से करते हुए सतना रीवा रोड मटेहना रोड तिराहे पर लगाया जाम और रोड को ब्लॉक कर रास्ते को बंद कर दिया..

Satna News: बता दे की माधवगढ़ की जनता और मृतक के परिवार जनों का हंगामे के दौरान कहना था। कि परमिट लेने के बावजूद 11000 लाइन कैसे चालू हुई इसकी जांच कलेक्टर द्वारा की जाय, तभी हम मृतक की बाडी को यहां से ले जायेंगे, अन्यथा ये जान ऐसे ही लगा रहेगा, देखते ही देखते प्रदर्शन के चलते वहा पर लंबा जाम लग गया, जिसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देने लगे, और लगभग 2 घंटे चली लम्बी समझाइश के बाद समाप्त हुआ चका जाम..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *