Satna News : बुधवार को दिखा मोहर्रम का चांद, इस्लामिक नए साल का हुआ आगाज़, शहर भर में निकले गए जुलूस..

Satna Moharram News : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम का चांद दिखा और इस्लामिक नए साल का आगाज हो गया है, इस मौके पर बुधवार को नजीराबाद से गुलामने अहले बैत एवं अन्य कमेटीयो द्वारा बाद नमाज़ मगरिब निशान जुलूस निकाला गया। लगभग पूरे शहर में गस्त करते हुए जुलूस देर रात सिटी कोतवाली के पीछे कामता टोला करबला शरीफ में पहुंचा, (Moharram Satna) जहा सैकड़ों लोगो द्वारा परचम खुशाई की गई..

Satna Moharram News : इस जुलूस के दौरान जिला मरकजी मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष वाजिद हुसैन, महबूब खान, अल्ताब जिशान, हयात अली, मोहम्मद अरमान, साजिद खान, सय्यद अमान, ऐनुल खान, विराज खान, सूफी साहिल, इरशाद खान, नवाजिश सिद्दीकी, शाहिद खान, सईयद अरशद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *