Cyber Crime : जैसा की आप सब लोग जानते ही होंगे के आज कल सारी दुनिया में पुलिस के साथ ही साथ हर अपराध को सुलझाने में Cyber Crime का भी बराबरी का योगदान रहता है, और सोचिए तब क्या होगा जब आपकी ही सुविधा के लिए काम करने वाला Cyber Crime विभाग का नाम लेकर कोई आपको ही अपने झांसे में फसा ले..
बता दे की Cyber Crime का सबसे नया तरीका अपराधियों ने खोज निकाला है, जहां पर लगातार पुलिस बन कर लोगो को अपराध में फसाने की धमकी देकर उनके साथ पैसों की ठगी की जा है..
ऐसी हो सकता है आपके साथ स्कैम :
Cyber Crime : पहले तो आपके पास कॉल आएगा और ये कहा जाएगा की जो आपका मोबाइल फोन है, वो चोरी का है हमने इस घटना से संबंधित कई चोर भी पकड़े हैं और वो चोर आपका नाम ले रहा हैं। या वो लोग ऐसे ही किसी और अपराध के मामले में आपका नाम आया है ऐसा कहेंगे और अगर आप बचना चाहते हो तो इस नंबर पर फोन पे या गूगल पे करो तो आपका नाम हटा दिया जाएगा कुछ इस तरीके का Cyber Crime करने का नया तरीका अपराधियों ने खोज कर निकाला है..
वही, सूत्रों की माने तो नई बस्ती निवासी युवक के साथ इससे ही संबंधित एक घटना भी हुई है जिसकी जांच जारी है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸