Rewa : शिव मंदिर देवतालाब में विद्युत केबल टूटने से फैला करंट, करंट की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु हुए घायल..

Loading

Rewa News : रीवा। शिव मंदिर देवतालाब में विद्युत केविल टूटने से फैला करंट, करंट की चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मेडिकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा भेजा गया..

बता दे की मध्यप्रदेश के रीवा में सोमवार के दिन हैरान करदेने वाली घटना घटी है, (Rewa News) सावन सोमवार के पावन पर्व पर शिव मंदिर देवतालाब पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी, इसी दौरान देवतालाब में अज्ञात कारणों के चलते बिजली का तार टूटकर गिरने से लगभग दो दर्जन से भी ज्यादा श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए..

मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें से 4 की हालत ज्यादा नाजुक होने पर रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे की (Rewa News) देवतालाब प्राचीन मंदिर रीवा का लौर थाना इलाके में स्थित है, सावन के चौथे सोमवार पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इसी दौरान करंट फैलने से श्रद्धालु करेंट की चपेट में आ गए और वहा पर भगदड़ भी मच गई, जिसमें कई बच्चे और औरतें घायल हो गई है।।मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी विवेक सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली, घटना सुबह 11.30 बजे की बताई जा रही है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *