AKS UNIVERSITY : एकेएस यूनिवर्सिटी, एनएसएस और अनुपमा एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा वर्मा ने छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए कहा की शिशु के जीवन के शुरुआती कुछ महीनों में मां का दूध उनकी सभी पोषण संबंधी आवश्यकताओं के लिए प्राथमिक स्त्रोत है ।क्योंकि इसमें 87% पानी, 7% कार्बोहाइड्रेट, 4 परसेंट लिपिड और 1% प्रोटीन विटामिन और अन्य खनिज कैल्शियम, फास्फोरस शामिल हैं, मैग्नीशियम, पोटेशियम, सोडियम आदि भी उपस्थित होते हैं ,उचित स्तनपान से मातृ एवं शिशु दोनों को लाभ होता है, जिससे बच्चे को गंभीर बीमारियों जैसे श्वसन संबंधी समस्याएं , शिशु मृत्यु सिंड्रोम, दस्त, एंटरोकोलाइटिस मोटापा और अन्य बीमारियों से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा की महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है, इसी के साथ पुरुषों और परिवार जनों को भी महिलाओं का साथ देने की बात पर उन्होंने जोर दिया ।अनुपमा एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. शैला तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया की जितना स्तनपान बच्चे के लिए जरूरी है,उतना ही माताओं के लिए भी जरूरी है..
उन्होंने बताई ये जरूरी बात :
AKS UNIVERSITY : उन्होंने यह भी बताया कि आजकल बड़े शहरों व विदेशों के स्टेशन में भी स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए ममता कॉर्नर बनाए गए हैं ।जिससे माताएं बिना झिझक के ब्रेस्टफीडिंग करा सकें । शहर की ख्यात चिकित्सक डॉ रश्मि अग्रवाल ने कहा की यह दिवस मां और शिशु को ना केवल भावात्मक रूप से जोड़ता है। बल्कि समाज के लोगों को भी जिम्मेदारी का अहसास करवाता है ।उन्होंने कहा की बच्चे के शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकाश के विकास के लिए सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है की उसे पर्याप्त मात्रा में स्तनपान कराया जाए। कार्यक्रम के पूर्व एकेएस विश्वविद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर,ड्राइंग एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिन्हें जजेस ने पाक की निगाहों से अव्वल द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित किया..
AKS UNIVERSITY : स्पीच में अंजली सिंह पटेलआस्था कुशवाहा और अनु कुमारी प्रथम रहे द्वितीय पुरस्कार सलोनी सेन और तृतीय पुरस्कार नेहा उपाध्याय और पूजा साहू को प्रदान किया गया। पोस्टर प्रेजेंटेशन के विजेता साक्षी पटेल अव्वल ,प्रीति वर्मा द्वितीय ,और अजय कुमार ,तृतीय रहे। कार्यक्रम में एकेएस विश्वविद्यालय की फैकेल्टी इंजीनियर रमा शुक्ला ,एनएसएस महिला विंग, कीर्ति समदरिया, शिखा त्रिपाठी सीमा द्विवेदी, पूर्णिमा सिंह, नीरू सिंह और मोनू त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में स्तनपान जागरूकता के लिए सभी को शपथ दिलाई गई..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸