Aks University : सतना।धन्वन्तरि पीठ ,आयुष ग्राम ट्रस्ट चित्रकूट में ट्रस्ट के आयुष ग्राम चिकित्सालय में ए.के.एस. यूनिवर्सिटी, सतना, एम.ए.योग के छात्र,छात्राओं ने एक माह का योग का आवासीय कर्माभ्यास प्रशिक्षण १०/८/२०२३ को कुशलता पूर्वक पूरा किया। उन्हें ससम्मान विदाई दी गयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय के योग के स्नातकोत्तर छात्रों के प्रशिक्षण के लिए आयुष ग्राम ट्रस्ट वरदान है, यहाँ का वातावरण सात्विक और आयुर्वेदीय है। यहाँ आते ही नई ऊर्जा मिलती है। स्किल डेवलपमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि विश्व में आज की तारीख में १००% में से ८०% लोग मानसिक रूप से बीमार हैं उन्हें दवाई की जरूरत नहीं है ये दवा नहीं ठीक हो सकते इन्हें आयुष ग्राम जैसे वैदिक,स्वस्थ, योग और आयुर्वेदमय वातावरण की जरूरत है..
आपके स्वस्थ जीवन के लिए संसार का सुधार संस्कार से होगा जो आयुष ग्राम में है। उन्होंने कहा कि यदि आयुष ग्राम को १० उचित विद्यार्थी मिल जाए तो पूरे देश को आयुर्वेद योग के माध्यम से आयुष ग्राम सही दिशा दे सकता है। मैं आयुष ग्राम गुरुकुलम की वेशभूषा, दिनचर्या, शिक्षा को नमन करता हूँ क्योंकि यह भारत का भविष्य है।आयुष ग्राम के संस्थापक आचार्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी ने कहा कि केवल योग से सम्पूर्ण आरोग्य संभव नहीं है इसके लिए आयुर्वेद आवश्यक है। यदि योग से ही सम्पूर्ण आरोग्य संभव होता तो महर्षि पतंजलि को चरक रूप में आकर आयुर्वेद का प्रति संस्कार क्यों करना पड़ता। आयुर्वेद चिकित्सा में शरीर, इंद्रिय, मन आत्मा को लेकर चलता है इसके अनुबन्ध को ही आयु कहा गया है..
Aks University : यदि पूर्ण स्वास्थ्य चाहिए तो युक्त आहार, युक्त विहार, युक्त चेष्टायें, युक्त कर्म और युक्त सोना, जागना आवश्यक है।एकेएस. यूनिवर्सिटी, सतना के एम.ए.योग के छात्र/छात्राओं निशा, राहुल गौतम, दूर्वा नाग, वैष्णवी सिंह, पूनम देवी, अनुराधा वर्मा, यश गुप्ता, उदित नारायण पाठक, राकेश मोहन कुशवाहा आदि को एक माह का एम.ए. योग के प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया और इसके बाद आयुष ग्राम गुरुकुलम् के प्रधानाचर्य ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में डॉ. वेदप्रताप वाजपेयी,आलोक कुमार, गुरुकुल के प्रधानाचार्य गिरीशचन्द्र बहुगुणा, उप प्रधानाचार्या सीमा, व आयुष ग्राम ट्रस्ट परिसर के समस्त आयुर्वेद नर्सिंग व फार्मेसी स्टॉफ दीप्ति, शीलू पाण्डेय, स्नेहा गुप्ता, साधना, शालू, चन्दा एवं गुरुकुलम् के छात्र मौजूद रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸