Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के माइनिंग संकाय के डायरेक्टर ट्रेनिंग,अनिल कुमार मित्तल ने इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान माइनिंग के क्षेत्र में कई ख्यात नाम उपस्थित हुए ।सभी ने अपने विजन से इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस को सफल बनाया । कार्यक्रम 25 से 27 अगस्त तक चला। कार्यक्रम का आयोजन माइनिंग विजन 2047 के साथ किया गया और इसे माइनिंग इंजीनियर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, अहमदाबाद चैप्टर ने आयोजित किया। डॉ अनिल कुमार मित्तल ने हाई वॉल माइनिंग पर पेपर प्रजेंट करते हुए बताया की देश की ओपन कास्ट खदानों के लिए हाई बॉल माइनिंग ऐसी खनन तकनीक है जो न केवल उनके अस्तित्व को बनाए रखने में सहायक होगी बल्कि कम खर्च पर कोयला उत्पादन का बेहतर विकल्प भी होगा..
AKS University SATNA

इस तकनीक से दुर्गम क्षेत्रों में भी श्रृंखलाबद्ध कोयला निकासी हो सकेगी ।कोयला खदानों की हाई बॉल माइनिंग की कार्य प्रणाली व दिशा निर्देश डॉ.अनिल कुमार मित्तल ने बताते हुए हाईवॉल तकनीक के दौरान पूर्व की असफलताएं तथा ओवर बर्डन की समस्याओं से निकलने के उपाय भी सुझाए ।कोयला खदानों में हाई वॉल माइनिंग के लिए गाइड लाइन क्या है ।इस पर भी उन्होंने जानकारी दी ।उनके इस पेपर को उपस्थित इंजीनियर और अन्य जनों से व्यक्तिगत सराहना मिली। कार्यक्रम के अंत में उन्हें मोमेंटो प्रदान किया गया, और खनन के क्षेत्र में उनके कार्यों को सम्मान भी दिया गया..


(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸