Gurukulam School : कृष्ण हमारे जीवन में वो स्थान रखते हैं जो हर संबंध के लिए सबसे उत्तम उदाहरण हैं, फिर चाहे वो सखा हों,चाहे वो प्रेम के उपासक हों,चाहे वो बाललीला में सर्वश्रेष्ठ बालक हों, हर रूप में वो सर्वोत्तम हैं, कृष्ण भगवान की इन्ही सभी रूपों को गुरुकुलम में विभिन्न झांकियों के माध्यम से उनके जन्म से लेकर उनकी विभिन्न लीलाओं को प्रदर्शित किया गया..
जिसमे कृष्ण जन्म, बाल लीला में ब्रह्माण्ड को अपने मुख के अंदर समाहित करना, गोपियों के संग लीला करना, कंश का बध करना , अर्जुन को गीता का ज्ञान देना और सबसे प्रिय माखन चोरी के लिए मटकी फोड़ना आदि को सभी शिक्षकों और छात्रों ने झांकियों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया..
Gurukulam School : कृष्ण रूप में सिमरन मेहरोत्रा, राधा के रूप में निकिता सबनानी, और नन्हे नन्हे बाल गोपाल के रूप में दिव्यम और अनेक एनएलयू के किशन कन्हैया रहे। इस उत्सव में विद्यालय परिवार , जिसमे अभिभावकों का आमंत्रण और आगमन भी सम्मिलित था। सभी अभिभावक आए और उन्होंने हमारे बच्चों का उत्साह वर्धन किया और झांकियों के माध्यम से संझेप में कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व को जिया..
Gurukulam School : कृष्ण हमारे जीवन के एक अद्भुत मार्गदर्शक हैं जो हर संभव परिस्थिति के लिए हमें मार्गदर्शन करते हैं। फिर चाहे वो युद्ध रण में खड़े अर्जुन को धर्म का ज्ञान देना हो या फिर सुदामा को कर्म सिद्धांत के माध्यम से अप्राप्त को प्राप्त करने का मार्ग बताना हो। यदि कोई भी व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है तो वो कृष्ण को निकटता से पढ़े जाने , तो उसके लिए कुछ भी अप्राप्त नहीं रहेगा जो कृष्ण अपने मटकी फोड़ने के उदाहरण से बताना चाहते हैं, की उद्देश्य स्पष्ट हो तो आसमान की ऊंचाई भी प्राप्त कर सकता है..
इस तरह के विभिन्न संदेश के साथ गुरुकुलम में बड़े हर्षोल्लास से कृष्ण जन्म का उत्सव संपन्न हुआ:
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक सचिन जैन जी, प्राचार्य श्री मयंक मणि द्विवेदी जी और समस्त शिक्षकगण छात्र छात्रा उपस्थित रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸