1000 112 total views , 1 views today
Satna News : सतना। जिले में घटी एक शर्मनाक घटना पर शशांक सिंह बघेल सोनोरा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजपूत महापंचायतपूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतना ने जताई नाराजगी, बता दे की सतना जिले में आसामिजिक तत्वों द्वारा एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है, घटना की बात करे तो डेलोरा सब्जी मंडी रोड में स्थित शहिद करणवीर सिंह द्वार में शहीद करणवीर सिंह जी की फोटो को गलत भावना से आसामाजिक तत्वों द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया है, और उस महान शहीद पुरुष के पोस्टर के कुछ हिस्सों को फाड़ भी दिया गया है..
Satna News : इस शर्मनाक और दर्दनाक मामले में शशांक सिंह बघेल ने आगे कहा की जिसने भी दोनों तरफ से पोस्टर को खराब करने के इरादे से ऐसी हरकत को अंजाम दिया है, प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और ऐसे लोगो को बिलकुल बक्शा नही जाना चाहिए, ऐसे आसामाजिक तत्व जो छोटी सोच रखते हुए जातिवाद को मुद्दा बनाकर ऐसे काम करते है, उन्हे ये मालूम होना चाहिए की एक शहीद किसी भी धर्म किसी भी जाति का नहीं होता वो सिर्फ और सिर्फ देश का होता है, मेरा प्रशासन से निवेदन है फिर से शहीद करणवीर सिंह जी के पोस्टर को दोबारा स्थापित किया जाए..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist