युवा नेता एवं समाज सेवी संजय तीर्थवानी ने बताया की भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी की सरकार ने अभी तक के अपने कार्यकाल में सबसे बड़ा काम किया है, सरकार ने लोक के मन में तंत्र के प्रति विश्वास बहाली में सफलता प्राप्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम से लेकर अन्य विविध मंचों के जरिये निरंतर रूप से जनता से संवाद कर रहे हैं। ये वो बातें हैं, जो अन्य किसी के लिए भले महत्व नहीं रखती हों, मगर जनता इनपर बराबर नज़र रखती है, और जनता के लिए ये बाते सबसे ज्यादा माएंने रखती है..
आगे संजय तीर्थवानी जी ने कहा की उन्होंने अपने ऊर्जस्वी व्यक्तित्व और कार्यशैली के जरिये धीरे-धीरे उस निराशा और अविश्वास को समाप्त कर लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने का काम किया। अब अपने नेतृत्वकर्ता की तरह ही देश की जनता भी ऊर्जा और उत्साह से परिपूर्ण किसी भी चुनौती का सामना करने और देश को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए तत्पर दिखती है, और ये बदलाव सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में ही प्राप्त होना संभव था जो की प्राप्त हुआ भी है..
जैसा नेता वैसी जनता और प्रकृति:
जिस देश का नेता जैसा होता है, वहाँ की जनता और प्रकृति भी वैसी ही हो जाती है। यदि नेता चरित्रवान, कर्मठ और सुदृढ़ है, तो जनता भी इन गुणों से परिपूर्ण रहती है। निष्कर्ष यह कि प्रजा हर प्रकार से अपने नेतृत्वकर्ता का अनुसरण करती है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में यह बात एकदम सटीक बैठती है, और शायद यही कारण है की जनता एक बार फिर भाजपा सरकार को और नरेंद्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद देने को तैयार है..
वहीं अगर कार्यों की बात करें तो सरकार द्वारा हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ लाने के साथ-साथ एक ठोस रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है। जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उज्ज्वला योजना, फसल बीमा योजना, फसल सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, पहल योजना, आदि लोक-कल्याण और राष्ट्र के विकास को गति देने वाली तमाम योजनाएं इस सरकार द्वारा आरम्भ की गयी हैं। दरअसल मोदी सरकार द्वारा हर योजना और निर्णय के पीछे एक सोची-समझी रणनीति के तहत काम किया जा रहा है..
सतना के लोगो ने सौंपी जिम्मेदारी:
वहीं अगर युवा नेता एवं समाज सेवी संजय तीर्थवानी जी की बात करे तो कही न कही उन्होंने भी मोदी जी के रास्तों पर चलने का फैसला ले लिया है, और शायद यही इस बात की वजह है की सतना शहर के लोगो ने संजय तीर्थवानी को अपना भाई, बेटा, व दोस्त समझा है, और अपने हर दर्द से छुटकारा दिलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सतना के आम लोगो ने संजय तीर्थवानी जी के युवा कंधो पर डाली है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸