Maya Karate Club : सतना। जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के तत्वाधान में सनातन धर्म परिसर में 1 अक्टूबर 2023 को चौथी जिला स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया इस चैंपियनशिप में राजेन्द्र नगर क्लब,जेल रोड, विजय कराते एकेडमी,क्लब, अकादमी के बच्चों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया..
Maya Karate Club : प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान गुरुद्वारा कलगीधर सिंह जी द्वारा किया गया एवं मुख्य अतिथि राजेश कैला रहे प्रतियोगिता में सिंगा, मिकान, मिनी सब जूनियर ,जूनियर बालक बालिकाओं की फाइट कराई गई प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में गुड्डू कनौजिया रहे प्रतियोगिता में माया कराते क्लब से गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में रुआन शिरवानी, दिव्या द्विवेदी, अव्यान सिंह, वैष्णवी कुशवाहा, पावनी गुप्ता, शिवाचरित्र कुशवाहा ,अनन्या सिंह, साहिल गुप्ता ,वत्सल गुप्ता ,आयुषी पटेल, शिवाय अरोरा, प्रगति सिंह ,प्रतिष्ठा सिंह, देवांगन सिंह ,रहे समापन बेला के गेस्ट राजेश कैला जी रहे विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया कोच एवं रेफरी का सम्मान टी-शर्ट एवं मैमैन्टो देकर किया गया सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी शंभू चरण दुबे, सचिव चाहत केशरवानी, डॉक्टर हेमंत कुमार डेनियल विकास जोली, अनादि विश्वास ,कृष्ण गोपाल ,अभिनव त्रिपाठी, शिवचरित्र कुशवाहा, संदीप टंडन, बाल्मीकि,सतीश चौधरी, वीरेंद्र सहायक सक्सेना, प्रशांत श्रीवास्तव, रवि कुमार रूसिया, रूकमणी मिश्रा,संदीप भारती कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका विशेष योगदान रहा यह सब चयनित खिलाड़ियों की टीम 6 से 8 2023 नवंबर को इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भाग लेगी..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸