Aks University : एकेएस के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के छात्र आलोक ताम्रकार ने माइक्रोसॉफ्ट में फ्यूचर रेडी टैलेंट इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूर्ण की है। यह वर्चुअल क्लाउड कंप्यूटिंग इंटर्नशिप प्रोग्राम है जो छात्रों को क्लाउड कौशल विकसित करने और उद्योग में सफलता के लिए तैयार करने में मदद करता है।आलोक ने अपनी इंटर्नशिप के दौरान माइक्रोसॉफ्ट अजुर प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके विभिन्न क्लाउड-आधारित अनुप्रयोगों को विकसित किया। उन्होंने क्लाउड कंप्यूटिंग के विभिन्न पहलुओं डेटाबेस, नेटवर्किंग और सुरक्षा पर काम किया, आलोक ने अपनी इंटर्नशिप के अनुभव को ज्ञानवर्धक और चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियरों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त किया और बहुत कुछ सीखा..

Aks University : अलोक की सफलता उनके कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है। वह अपने विश्वविद्यालय का के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.बी.ए.चोपड़े,डीन जी. के. प्रधान, कंप्युटर विभागाध्यक्ष डॉ.अखिलेश ए.वाऊ,आरडॉट वेन्चर के सीईओ राहुल भार्गव और माइक्रोसॉफ्ट कोऑर्डनैटर लोकेन्द्र गौर ने आलोक ताम्रकार को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं..

(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸