सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 20 नवंबर 2023 से सभी छात्रों को अध्यापन अभ्यास हेतु जिले के विभिन्न विद्यालयों में भेजा गया है। लगभग डेढ़ सौ छात्र अध्यापन अभ्यास प्रारंभिक कर चुके हैं। प्रमुख रूप से अमर ज्ञान ज्योति, प्रज्ञा हाई स्कूल, सरस्वती स्कूल कालीबाड़ी, लिटिल फ्लावर स्कूल, नूतन हाई स्कूल, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, खूंथी, अंबा निकेतन,सत्य साईंस्कूल, सावित्री शिक्षा सदन, विवेकानंद मैहर, शिशु शिक्षा सदन अमरपाटन,सरस्वती स्कूल अमरपाटन, आत्मानंद, नागौद, केदार हाई स्कूल जैतवारा आदि विद्यालयों में छात्रों को अध्यापन अभ्यास हेतु भेजा गया है जो 23 दिसंबर तक अध्यापन अभ्यास करेंगे और इसके पश्चात प्रथम वर्ष के छात्र अपने अध्यापन अभ्यास की रिपोर्ट विभाग में प्रस्तुत करेंगे..
इस दौरान छात्रों को अपनी पाठ योजना भी तैयार करनी होगी, सत्रीय कार्य भी पूरा करना होगा द्वितीय वर्ष के छात्र 28 फरवरी तक अध्यापन अभ्यास करेंगे, इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष ने दी है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸