Aks University : सतना। विंध्य की धरा से बहुत सारे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बड़े शहरों में जाने की समस्या को ध्यान में रखते हुए एकेएस विश्वविद्यालय ने अनूठी पहल प्रारंभ की है। सेंटर फॉर एक्सीलेंस कंपटीशन एग्जामिनेशन के अंतर्गत लगभग समस्त प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पहल की है। जिसमें यूपीएससी, एमपीपीएससी, सिविल जज आदि।इस दिशा में विश्वविद्यालय प्रसार में जिला पंचायत सीईओ डॉ.परीक्षित राव झाडे एवं श्री ऋषि पवार ,एडीएम व सतना जेल के जेलर अभिमन्यू पांडे की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
Aks University : उल्लेखनीय है किनडॉ झाड़े ने 2017 की संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित की ।उन्होंने छात्रों से परीक्षा पास करने के ठोस तरीकों को सहज लहजे में बताया उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की सफलता की कुंजी इस बात पर निर्भर करती है कि आप लक्ष्य के प्रति पूर्णतया सजग रहते हुए प्रारंभिक विषयों का ज्ञान अर्जित करने हेतु एनसीईआरटी की पुस्तकों का अध्ययन करें। उन्होंने विश्वविद्यालय को इस पहल के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि यह एक अभिनव पहल होगी की विंध्य में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाएगा।
Aks University : इस कार्यक्रम में एडीएम ऋषि पवार द्वारा अपने भी अनुभव सांझा किये श्री पवार ने पीएससी का वास्तविक अर्थ बतलाते हुए कहा कि पी फॉर पेशेंस अर्थात धैर्य एस फॉर स्ट्रैंथ अर्थात संकल्प शक्ति सी फॉर कंटिन्यूटी अर्थात निरंतरता जब तक की सफलता न मिले तब तक प्रयास में निरंतरता बनी रहना चाहिए ।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं एकेएस के कृषि संकाय के प्राध्यापक डॉ बिपिन व्यौहार ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु बुनियादी बातों पर ध्यान आकर्षित कराया । अतिथियों का परिचय व ट्रस्ट की नयी पहल के संबंध में डॉ.हर्षवर्धन ने विस्तार से चर्चा की । वि.वि. के कुलपति प्रो. चौपाडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कक्षाओं के संचालन हेतु अपने अनुभवों को व्यक्त किया। कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन डॉ. एल.एन.शर्मा ने प्रस्तुत करते हुए कहा की प्रथम केंद्र विश्वविद्यालय परिसर में और पंजीयन अधिक होने पर बस स्टैंड राजीव गांधी कॉलेज परिसर में संचालित किया जाएगा ।कार्यक्रम को विधि संकाय के डीन डॉ. सुधीर जैन ने गति दी। वि.वि. के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, डॉ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव प्रो.जी.सी.मिश्रा, प्रो.जी.पी. रिछारिया, प्राचार्य डॉ.जी.एस. पांडे, कैप्टन रावेंद्र सिंह एवं अन्य विभागों के विभाग प्रमुख सहित बहुत संख्या में छात्र उपस्थिति रहे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸