Aks University : सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी में पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर ने शिष्यों को तबला और कत्थक नृत्य की बारीकियों की तालीम दी । उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत महाविद्यालय सतना की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तबला एवं कत्थक नृत्य की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन काफी सफल रहा। यह आयोजन 8 एवं 9 दिसम्बर को एकेएस के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला में विश्व विख्यात तबला वादक एवं कत्थक नृत्य गुरु तालयोगी पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर ने शिष्यों को तबला तथा कत्थक नृत्य की बारीकियां सिखाने के साथ उन्हें संगीत जगत की समझ बढ़ाने की भी जरूरत बताई। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत महाविद्यालय के संचालक रमाकांत त्रिपाठी ने बताया की एकेएस युनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में लखनऊ, दिल्ली, बनारस, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, सागर, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज आदि से तकरीबन 100 से अधिक संगीत के छात्र तबला और नृत्य की बारीकियां सिखाने के लिए उल्लास के साथ शामिल हुए। यह कार्यशाला सुबह और शाम के वक्त 3-3 घंटों की शिफ्ट में दो दिनों तक चली।
Aks University : उल्लेखनीय है कि उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत महाविद्यालय, भरहुत नगर सतना द्वारा विगत वर्ष की भांति भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें श्री तलवलकर ने प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आये संगीत साधकों को संगीत की बारीकियां सिखायीं थीं। दो दिवसीय कार्यशाला में संगीत सीख रहे बच्चों को आगे बढ़ाने के मकसद से पं. सुरेश तलवलकर का सानिध्य दिलाया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पदमश्री पंडित सुरेश तलवलकर जी को विश्वविद्यालय के कुलाधीपति माननीय श्री बीपी सोनी जी और सतना नगर निगम के महापौर माननीय श्री योगेश ताम्रकार जी द्वारा प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल और सलाका देकर सम्मान किया गया।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸