Aks University :सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो.अखिलेश ए. बाऊ ने 38वीं भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस में एक सत्र की सहअध्यक्षता की। कार्यक्रम जबलपुर लोकल सेंटर, आईईआई द्वारा आयोजित है और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया द्वारा संबद्ध है।
Aks University :38 वे इंडियन इंजीनियरिंग कांग्रेस के टेक्निकल सेशन 5 में प्रोफेसर अखिलेश ए. वाऊ ने बतौर को-चेयर टेक्निकल सत्र में मशीन लर्निंग, क्लस्टरिंग एल्गोरिथम, डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन और सर्कुलर इकोनामी इन इंजीनियरिंग ऐसे विषयो पर 6 रिसर्च पेपर की बारीकियां समझी ।प्रो.अखिलेश ने अपने अनुभव और अनुसंधान विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए इंजीनियरिंग और तकनीकी सफलताओं की अत्याधुनिकता का नेतृत्व किया.तकनीकी सत्र के बाद विश्लेषणात्मक बिंदु और शोध पत्र प्रस्तुति की बारीकियां साझा की। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸