2024 New Year : साल 2023 के खत्म होने से पहले आपको निपटा लेने चाहिए कुछ जरूरी काम! साल 2023 अपने अंत की ओर है, बस कुछ ही दिनों में नया साल 2024 शुरू होने ही वाला है। नए साल के साथ कई नए कामों की शुरुआत भी होती है, ये तो आप लोग भी जानते ही होंगे। साथ ही कई तरह के नए नियम भी लागू होते हैं, आज कल के डिजिटल युग में ज़ाहिर सी बात है की स्मार्टफोन आप भी इस्तेमाल करते ही होंगे तो आपको बता दें कि 1 जनवरी 2024 से कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं, ऐसे में सावधानी रखते हुए आपको 1 जनवरी से पहले ही 3 जरूरी काम कर ही लेने चाहिए वरना आपका फोन केवल एक डब्बा की तरह बनकर रह जाएगा। सिम कार्ड से लेकर यूपीआई पेमेंट तक कई कामों पर आपको इसका असर देखने को मिल सकता है।
2024 New Year : ये नही करने से बंद हो जाएगा आपका UPI अकाउंट: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे पेमेंट्स ऐप और बैकों से कहा है कि वे ऐसे UPI IDs और नंबर्स को डिएक्टिवेट कर दें जो एक साल से ज्यादा समय से एक्टिव न हों। इसके लिए आखिरी तारीख 31, दिसंबर 2023 रखी गई है। अब जाहिर सी बात है की ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि, फोन नंबर कई बार दूसरे यूजर्स को भी जारी किए जाते हैं और ऐसे में पैसे लेनदेन में गड़बड़ी हो सकती है। इसीलिए सावधानी के तौर पर आपकी UPI सेवाए बंद हो सकती है।
सिम कार्ड के लिए नया नियम :
आपकी जानकारी के लिए बता दे की लोकसभा और राज्यसभा में नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 पास हो गया है। जल्द ही बिल कानून बन जाएगा। इस नए बिल में ये नियम बनाया गया है कि नए सिम कार्ड को लेने के लिए ग्राहकों को बायोमेट्रिक डिटेल देनी होगी। ऐसे में अगर आप बिना बायोमेट्रिक डिटेल नया सिम खरीदना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से पहले खरीद लें, वरना फिर आप मुसीबत में पड़ सकते है।
G -Mail अकाउंट के बारे में भी ये बात जान लीजिए:
बता दे की गूगल की ओर से ऐसे सभी जीमेल अकाउंट डिलीट किए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल एक, दो या 3 साल से नहीं किया गया है, ये काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में अगर आपका कोई अकाउंट आपने काफी दिनों से नहीं इस्तेमाल नहीं किया है तो उसे एक बार एक्टिव कर लें। संभव ये भी है कि ऐसा कोई अकाउंट आपका डिलीट हो गया हो, और उसमे रखी आपकी जरूरी सामग्री गायब हो जाए और किसी काम की न बचे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸