रेल माल गोदाम सतना शहर से बाहर करने की मांग के तहत रेलवे अधिकारियों को सौंपा जाएगा ज्ञापन, न होने पर होगा चरण बद्ध आंदोलन।

Loading

सतना। शहर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू नो एंट्री के बावजूद शहर के मध्य संचालित रेलवे माल गोदाम से आवश्यक सेवा के नाम पर जिला प्रशासन की अनुमति पत्र के सहारे निकलने वाले भारी वाहनों के कारण बाधित हो रहे मुख्य मार्गों के यातायात और गंभीर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर, (रेल माल गोदाम सतना शहर से बाहर करो) की मांग के तहत, 08 जनवरी 2024, सोमवार को अपराह्न 3.30 बजे, सतना रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम में रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

जानकारी के लिए बता दे की समय सीमा में इस कार्य के न होने पर चरण बद्ध आंदोलन से भी अवगत कराया जायेगा, शहर हित में इस मुहिम में आपका सहयोग सादर अपेक्षित है । कृपया समय से अवश्य पधारिये ।निवेदन : सतना चेम्बर आंफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *