Instagram Viral Reel Tricks : डिजिटल ज़माने में पहचान बनाना आज कल कोई खास मुश्किल नहीं रहा है, आप भी जानते होंगे की लोग आज कल एक छोटे से कंटेंट के वायरल होते ही ओवरनाइट स्टार बन जाते है और ज़ीरो से हीरो बनने में उन्हें 24 घंटे भी नही लगते, (Instagram Viral Reel Tricks) हमे यकीन है की ऐसे लोगो को देख कर आप भी इंस्पायर्ड और जेलेस होते होंगे। इनको देख कर कभी न कभी आपका भी मन किया होगा की आप भी Instagram पर Reels बनाए और आप भी फेमस और अमीर हो जाए। तो आज हम आपको बताएंगे 3 ऐसी ट्रिक्स जिनसे आप भी अपनी Reels को आसानी से Viral करके फेमस हो सकते है।
Instagram Viral Reel Trick 1: कंसिस्टेंसी (Consistancy)
: आपको बता दे की हर काम के लिए सबसे ज़रूरी होता है की बिना हार माने उस पर मेहनत करना और लगातार कामयाबी की उम्मीद और कामयाब होने के लिए कोशिश करना और इसी प्रोसेस को कंसिस्टेंसी कहते है, अगर आप Instagram Reels को बनाने में लगातार लगे रहेंगे तो जल्द से जल्द आपकी कोई एक रील इतनी Viral हो जाएगी की आप सोच भी नही सकते।
Instagram Viral Reel Trick 2: सही समय (राइट टाइम)
: Instagram या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में समय का बहोत बड़ा रोल होता है। क्यूंकि आपका ये जान न बहोत जरूरी है की आपके फॉलोवर्स किस टाइम सबसे ज्यादा एक्टिव है, और उसी टाइम आपको अपनी Instagram Reel अपलोड करनी है, ये करने से आपकी Reels आपके फॉलोवर्स तक राइट टाइम में पहुचेगी और Viral होने के चांसेज बढ़ जाएंगे, इसीलिए आप Instagram एप में चेक करे की आपके फॉलोवर्स किस टाइम पर एक्टिव है और फिर Reels को अपलोड करे।
Instagram Viral Reel Trick 3: रील वीडियो क्वालिटी (Reel Video Quality)
: Instagram सबसे ज्यादा अच्छी न्यू कंटेंट और सबसे ज्यादा अच्छी वीडियो क्वालिटी वाली Reels को ही प्रमोट करता है, और आप ये बात जान लीजिए की आप तभी फेमस क्रिएटर और इनफ्लुएंसर बन सकते है, जब Instagram खुद आपकी विडियो को प्रमोट करके ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाए इसीलिए आप एक चीज़ का हमेशा ध्यान दे की आपकी विडियो कैमरे को ही हो या किसी अच्छे कैमरे वाले फोन से न्यू कंटेंट के साथ हो तभी आपकी Reels आसानी से Viral होगी।
ये कुछ टिप्स है जो जरूर आपको Instagram Reels Viral करने में हेल्प करेंगी अगर आप इन टिप्स को लगातार फॉलो करके एक अच्छा न्यू वैल्यू कंटेंट अपलोड करेंगे तो ज़रूर आपकी भी कोई एक ऐसी Reel निकल कर आएगी जो आपकी जिंदगी बदल देगी, और आपको फेमस कर देगी।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸