Aks University : युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन। इस वर्ष 2024 में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 के 27वें कार्यक्रम का आयोजन नाशिक महाराष्ट्र में दिनांक 12 से 16 जनवरी 2024 तक किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना की ओर से स्वयंसेवक भारती वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना,अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा प्रकोष्ठ के अंतर्गत मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया एवं अपनी सक्रिय सहभागिता दी। इस कार्यक्रम में दिनांक 12 जनवरी को प्रथम दिवस माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा दिए वक्तव्य दिया। इसमें कई अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। द्वितीय दिवस को एग्रो एग्रीकल्चर ऑर्गेनिक कृषि एवम रोबोटिक साइंस के विषय में जानकारी दी गई। तृतीय दिवस भारत के सभी राज्यों की कलात्मक अभिव्यक्ति तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
Aks University : चर्तुथ दिवस को अलग–2 राज्यों की टीमों द्वारा कई सांस्कृतिक और कलात्मक नाटक का मंचन किया गया।कार्यक्रम के अंतिम दिवस 16 जनवरी को महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रथम राजकीय खेल दिवस स्व.खाशबा जाधव जी की याद में मनाया गया। मुख्य बॉलीवुड अभिनेता,डायरेक्टर राहुल बोस द्वारा दिया गया। पुरस्कार वितरण कर समापन किया गया। भारती वर्मा की सफलता के लिए डॉ अभिमन्यु प्रसाद,समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, डॉ क्रांति मिश्रा जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना सतना, डॉ महेंद्र कुमार तिवारी समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ दीपक मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, इंजी रमा शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने शुभकामनाएं दी है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸