अनेकों वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के निर्माण को लेकर संपूर्ण भारतवासियों के हृदय में आनंद और आदर का भाव है।

Loading

Gurukulam School Satna :राम हमारे आदर्श हैं, राम ने हर वर्ग को अपना माना है और उन्हें अपना प्रेम और स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया है।राम के इसी प्रेम का एक उदाहरण सबरी और निषादराज के रूप में गुरुकुलम विद्यालय के छात्रों के द्वारा एक नाटक करके पुनर्जीवित किया गया।

विद्यालय के छात्रों को राम वन ले जा कर राम के वन जाने के मार्ग में मिलने वाले निषाद राज , प्रभु के इंतजार में राह में पुष्प बिछा कर नित प्रतिदिन इंतजार करने वाली मां सबरी के प्रेम को नन्हे बच्चों ने अपने अभिनय से राम प्रेम और राम चरित को दिखाया गया।

राम के प्रति अपने भावों को एवम राम के महत्व को छात्रों तक सिखाने का एक सुक्ष्म प्रयास गुरुकुलम विद्यालय की तरफ से किया गया। राम मंदिर के निर्माण की समस्त देशवासियों को गुरुकुलम की तरफ से अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *