Gurukulam School :गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ स्कूल की छात्रा कृपा मिश्रा ने दिनाँक 13.1.24 से 14.1.24 तक जबलपुर में आयोजित अश्मिता खेलो इंडिया महिला लीग टूर्नामेंट योग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में कुल 8 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
Gurukulam School :कृपा मिश्रा की इस उपलब्धि के लिए गुरुकुलम ज्ञानोदय विद्यापीठ विद्यालय के संचालक श्री सचिन जैन जी, शिक्षकगण, स्टाफ एवं परिवार के लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸