Saddam Kassim Success Story, जानिए सतना के सद्दाम कासिम कैसे बने लोगो के लिए मिसाल, Youtube से बनाई पहचान।

Loading

Saddam Kassim Success Story : आज का दौर लगभग पूरी तरह से Youtube और ब्लॉग का है, लोग इसमें अपने हुनर का प्रदर्शन कर खूब आगे बढ़ रहें है और कमाई भी कर रहे हैं, इस बारे में तो आपने भी खूब सुना होगा की आने वाला समय डिजिटल लोगो के ही लिए है। इसी क्रम में आज हम आपको एक ऐसे यूट्यूबर की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी 33,000 की नौकरी छोड़ कर इंटरनेट का रास्ता चुना था और उसमे ही अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था….

आज उसी यूट्यूबर ने इंटरनेट के माध्यम से महीने में लाखो रुपये कमाने के अपने सपने को साकार कर लिया है। तो आइए जानते है विंध्य के सबसे फेमस यूट्यूबर ‘सद्दाम कासिम’ के बारे में, जिन्होंने 25 साल की उम्र में यूट्यूब की दुनिया में कदम रखा था और आज Saddam Kassim 33 साल के है और लाखो की कमाई कर रहे हैं। Saddam Kassim के यूट्यूब पर लाखो की संख्या में सब्सक्राइबर्स हैं। बता दे की Saddam Kassim एक वेबसाइट डेवलपर भी है।

Saddam Kassim यूट्यूब और वेबसाइट डेवलपमेंट में एक लोकप्रिय नाम बन चुके है। जानकारी के लिए बता दे की Saddam Kassim सतना नजीराबाद मध्य प्रदेश के एक मध्यम वर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते है। उनके पिता का नाम मोहम्मद कासिम है। सद्दाम ने अपनी पढ़ाई बोनान्ज़ा कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है , राजीव गांधी से ग्रेजुएशन और मुरादाबाद से एमसीए पूरा किया है । सद्दाम ने बताया अब परिवार की पूरी आर्थिक और अन्य जिम्मेदारियां उनके ऊपर ही हैं । जिसका वह पूरी जिम्मेदारी से निर्वाह कर रहा है और पूरा परिवार बहुत खुश है ।

करियर की शुरुआत :

फेमस यूट्यूबर Saddam Kassim ने अपने करियर की शुरुआत गुड़गांव, हरियाणा, भारत में एक कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव के रूप में की थी। 2 साल तक कड़ी मेहनत से नौकरी करने के बाद आखिरकार उन्होंने नौकरी छोड़कर करियर की नई राह चुनने का फैसला किया। साल 2015 में उन्होंने वर्डप्रेस और फ्रीलांसिंग सीखना शुरू किया और आज यूट्यूब, स्किलशेयर आदि पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।सद्दाम का कहना है कॉल सेंटर की नौकरी छोड़ने के बाद उनके पास भविष्य की कोई योजना नहीं थी । लेकिन जब उन्होंने वर्डप्रेस और फ्रीलांसिंग ठीक से सीखना शुरू किया तो उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। 2023 में उनको यूट्यूब सिल्वर बटन से भी नवाजा गया है।

अपने साथ-साथ औरों की भी सवार रहे जिंदगी :

सद्दाम वेबसॉफ्ट ग्लोबल आईटी सर्विसेज के संस्थापक भी हैं । सद्दाम कासिम लोगों को वेबसाइट डेवलपमेंट के बारे में सिखाते है। जिन लोगों को वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है वो उन्हें भी बिना कोडिंग सीखे वेबसाइट बनाना सिखाते है । Saddam Kassim ने बताया की उनका मैकेनिज्म लोगों के लिए वर्डप्रेस डेवलपमेंट को समझना बहुत आसान करता है। उन्हें वर्डप्रेस डेवलपमेंट, फ्रीलांसिंग और एफिलिएट मार्केटिंग में विशेषज्ञता हासिल है। वह लोगों को ब्लॉग शुरू करने के बारे में सिखाते हैं।

चलते हैं खुद की ऑनलाइन क्लासेज:

Saddam Kassim ने ब्लॉगिंग की दुनिया में अलग पहचान बनाई है। वह सबसे लोकप्रिय और वास्तविक फ्रीलांसिंग साइट में से एक है, जहां लोग अपनी परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हैं और फ्रीलांसर को नियुक्त करते हैं। Saddam Kassim अपवर्क पर एक वर्डप्रेस फ्रीलांसर के रूप में काम करते हैं और अब तक, उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए वेबसाइट विकसित करके 50,000 से ज्यादा डॉलर कमाए हैं। उनके दुनिया भर में 350 से अधिक ग्राहक हैं और उन्होंने 1250 से अधिक वेबसाइट बनाई हैं। अब उन्होंने मेंटरशिप प्रोग्राम करना शुरू कर दिया और लोग उनके कंटेंट को पसंद कर रहे हैं।

सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं:

Saddam Kassim का कहना है की अगर आप भी आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं तो असफलता भी सफलता में बदल जाती है । बस आपका संकल्प मजबूत होना चाहिए । आपके पास कोई ऐसी स्किल होनी चाहिए जिसे आप इंटरनेट के माध्यम से कमाई कर सकते हैं । उनका कहना है, कि अब हम सब ऐसी पीढ़ी में आ चुके है कि हम वर्तमान को देखकर नहीं, बल्कि हमें भविष्य को देखते हुए अपने कौशल में काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *