सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज औपचारिक उदघाटन मुख्य अतिथि अनंत कुमार सोनी ,प्रोचांसलर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना,डॉ.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो.वाइस चांसलर एकेएस,श्री चंदन अग्रवाल ,मैनेजर, सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल,नागौद ,अंजनी नंदन चतुर्वेदी ,प्रिंसिपल मधुपुरम, नागौद एवम श्री आनंद प्रसाद द्विवेदी के द्वारा किया गया। एकेएस विश्वविद्यालय सतना राष्ट्रीय सेवा योजना नेत्रत्व प्रशिक्षण ईकाई शिविर दिनांक 27 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक स्थान ग्राम पंचायत कचलोहा में लगया जा रहा है जिसकी शुरुआत 27 मार्च को लगभाग दोपहर के 2:00 भजे सरस्वती शिशु मंदिर माधवपुरम नागौद में पहुचते ही चालू हो चुकी थी।
शिविर की शुरुआत प्रातः 5:00 बजे “उठ जग मुशाफिर भोर बही” के बोल से शूरु होती हुई योग,पिटी करते हुए परियोजना कार्य किया और शर्म शिकार में एनएसएस के भरे में स्वयंसेवकों ने जन और बौद्धिक सत्र में गुरु जानो से मार्ग दर्शन प्राप्त किया इसके बाद जन संपर्क के माध्यम से गाव के लोगो से उनकी समस्या के भरे में जाना और एनएसएस के खेल का खूब आनंद प्राप्त किया। इकाई शिविर को और भी खुबसूरत बनाते हुए स्वयं सेवको द्वारा भिन्न भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई और रात्रि 10:00 बजे भजे शिविर को विश्राम तक लाया गया शिविर को सफल एवं स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के साथ कार्यक्रम अफ़सर डॉ. दीपक मिश्रा एवं इंजीनियर रमा शुक्ला हर पल मैजूद रहे।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸