राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवस नेतृत्व प्रशिक्षण विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन।

Loading

सतना। ए.के.एस एकेएस विश्वविद्यालय सतना राष्ट्रीय सेवा योजना नेत्रत्व प्रशिक्षण ईकाई शिविर दिनांक 27 मार्च से 02 अप्रैल 2024 तक स्थान ग्राम पंचायत कचलोहा,नागौद में लगया जा रहा है जिसकी शुरुआत 27 मार्च को दोपहर हुई लेकिन शिविर औपचारिक उदघाटन मननीय अतिथि इंजीनियर अनंत कुमार सोनी (प्रो चांसलर एकेएस यूनिवर्सिटी सतना),डॉ.अर एस त्रिपाठी ( प्रो.वाइस चांसलर) ,श्री चंदन अग्रवाल व्यवस्थापक सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल नागोद ),श्री अंजनी नंदन चतुर्वेदी प्रिंसिपल, श्री आनंद प्रसाद द्विवेदी जी के सानिध्य में किया गया।

शिविर की शुरुआत शिविर दिनचर्या प्रातः 5:00 बजे “उठ जग मुशाफिर भोर भई” के प्रभात फेरी से शूरु होती हुई योग,पिटी करते हुए परियोजना कार्य किया और श्रम शिकर में एनएसएस के बारे में स्वयंसेवकों ने जन और बौद्धिक सत्र में प्राचार्य एवम सरपंच से मार्ग दर्शन प्राप्त किया, इसके बाद जन संपर्क के माध्यम से गाव के लोगो से उनकी समस्या के बारे में जाना और एनएसएस के खेल का खूब आनंद प्राप्त किया।

इकाई शिविर को और भी खुबसूरत बनाते हुए स्वयं सेवको द्वारा भिन्न भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई और रात्रि 10:00 बजे बजे शिविर को विश्राम तक लाया गया।मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग एवम रासेयो प्रकोष्ठ एपीएस विश्वविद्यालय रीवा के कार्यक्रम संवन्यवयक डॉ अभिमन्यु प्रसाद, जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा के सफल मार्गदर्शन मेएवम ए के एस विश्विद्यालय के कार्यक्रम संवन्यवयक डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी के साथ पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक मिश्रा एवं महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी इंजीनियर रमा शुक्ला, आराधना कुशवाह हर पल मैजूद रहकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शनकर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *