सतना।15।अप्रैल। सोमवार। मैक्स सीमेंट ने मेघालय प्लांट के लिए एकेएस विश्वविद्यालय के ग्यारह स्टूडेंटस का सिलेक्शन किया है। इनमे बी टेक इलेक्ट्रिकल के दो रोहित वर्मा और पवन कुशवाहा ,बीटेक मैकेनिकल के चार कृष्णकांत गर्ग अजय सिंह, उदय सिंह कुशवाहा प्रफुल्ल प्रताप सिंह और बी टेक सीमेंट के पुष्पराज पांडे,डिप्लोमा सीमेंट के चार छात्र केशव कुमार तिवारी, प्रशांत पांडे, अभिषेक कुमार पांडे और रोहित त्रिपाठी शामिल हैं। सीमेंट के छात्रों को चयन का मौका हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर बालेंद्र विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में मिला है। इन्हें ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी और डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति मिली है यह मेघालय प्लांट में काम करेंगे। प्लांट एचआर हेड विलास मिश्रा ने बताया की अच्छी सैलरी और बेहतर सुविधाओं के साथ स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा मौका है। उल्लेखनीय है की मैक्स सीमेंट विनिर्माण क्षेत्र में भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक है और व्यवसाय में स्थापित नाम बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2011 में मेघालय के नोंगसिंग गांव में दस लाख टन की उत्पादन क्षमता के साथ पहले कमीशन किए गए सीमेंट प्लांट के रूप में इसकी शुरुआत हुई।
जिसने आज मैक्स सीमेंट को नॉर्थ-ईस्ट का प्रमुख सीमेंट उत्पादक बना दिया है। उच्च श्रेणी के चूना पत्थर की निकटता उत्पाद को अपने प्रतिस्पर्धियों पर अद्वितीय बढ़त प्रदान करती है। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया की यह संयंत्र बेहतर गुणवत्ता वाले सीमेंट के निर्माण में अत्याधुनिक जर्मन और जापानी तकनीक का उपयोग करके पिछले 3 वर्षों में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कारों ‘पावर ब्रांड्स राइजिंग स्टार 2012’, ‘इंडियाज मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांड 2013’ और ‘ मोस्ट प्रॉमिसिंग सीमेंट ब्रांड 2014 से निर्माण उद्योग के लिए सतत विकास, मूल्य सृजन और नवीन समाधानों की पेशकश करते हुए,ब्रांड सर्वोत्तम श्रेणी थ्री एस का आश्वासन देता है जिसने इसके उत्पादों के लिए सफलता का मंत्र दिया है। विश्वविद्यालय के छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने सभी छात्रों को दृढ़ निश्चय,लगन,मेहनत और कर्मठता का परिचय देते हुए कार्य करते रहने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸